Special Campaign for Ayushman Card in Madhubani from May 26-28 आयुष्मान कार्ड को 26-28 मई तक चलेगा अभियान, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSpecial Campaign for Ayushman Card in Madhubani from May 26-28

आयुष्मान कार्ड को 26-28 मई तक चलेगा अभियान

मधुबनी में 26 से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलेगा। यह अभियान सभी गांवों और पंचायतों में आयोजित किया जाएगा, जहाँ विशेष काउंटर लगाए जाएंगे। सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 24 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान कार्ड को 26-28 मई तक चलेगा अभियान

मधुबनी, विधि संवाददाता। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिला में 26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान प्रत्येक गांव, पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय तथा समाहरणालय के अलावा पार्क एवं मॉर्निंग वॉक स्थलों पर भी विशेष काउंटर लगाए जायेंगे। सभी काउंटर पर कार्ड बनवाने की सुविधा दी जाएगी। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने इसके लिए गुरुवार देर शाम वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकार कि इस महत्वाकांक्षी अभियान को धरातल पर उतारने की दिशा में सभी पदाधिकारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड से अच्छादित किया जा सके।

उन्होंने सभी बीडीओ को कहा कि वार्ड स्तर पर माइक्रो प्लान बनाते हुए उक्त कार्य को करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को चाहे उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति कुछ भी हो उन्हें आयुष्मान वय वंदना कार्ड से अच्छादित किया जाए। लाभुकों को शिविर तक लाने की जिम्मेदारी तय: सीएससी संचालक, आशा कार्यकर्ता, पंचायती राज कार्यपालक सहायक एवं अन्य ऑपरेटर के सहयोग से शिविर का आयोजन किया जाएगा। लाभुकों को आधार कार्ड और पारिवारिक सदस्य सत्यापन के लिए राशन कार्ड के साथ शिविर स्थल तक लाने की जिम्मेदारी वार्ड सदस्य ,जीविका दीदी, आशा तथा एएनएम की होगी। मधुबनी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 26 से 28 मई तक नगर निगम द्वारा विशेष अभियान के तहत विवाह भवन में शिविर लगाया जायेगा। जहां पर लोगों का नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का काम कया जायेगा। इस दौरान शहर के सभी वार्डों के नागरिकों को आयुष्मान कार्ड तथा 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष वय वंदना कार्ड बनाए जाएंगे। गुरुवार को नगर निगम महापौर सभाकक्ष में वार्ड पार्षदों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता महापौर अरुण राय ने की। नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने अभियान को सफल बनाने के लिए वार्ड वार लोगों को जागरुक करने पर बल दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।