Tragic Car Accident on NH 527B One Woman Dies as Tire Bursts कार दुर्घटना में बुजुर्ग महिला की मौत, दो घायल, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTragic Car Accident on NH 527B One Woman Dies as Tire Bursts

कार दुर्घटना में बुजुर्ग महिला की मौत, दो घायल

केवटी में दरभंगा-जयनगर एनएच 527 बी पर सोमवार को एक कार का टायर फटने से कार गड्ढे में पलट गई। हादसे में 75 वर्षीय कुरैशी खातून की मौत हो गई, जबकि उनके पति मो. कासिम और अन्य लोग घायल हो गए। कुरैशी खातून...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 15 April 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
कार दुर्घटना में बुजुर्ग महिला की मौत, दो घायल

केवटी। थाना क्षेत्र के दरभंगा-जयनगर एनएच 527 बी पर सोमवार को पाराडीह व हाजीपुर के बीच पुलिया के पास एक कार के आगे का टायर फटने से कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। इस घटना में कार में सवार एक महिला की मौत हो गयी। मृतका की पहचान मधुबनी के जयनगर निवासी मो. कासिम की पत्नी कुरैशी खातून (75) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मो. कासिम अपनी पत्नी कुरैशी खातून का इलाज कराने उन्हें जयनगर से दरभंगा ले जा रहे थे, इसी बीच यह घटना घटी। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल कुरैशी खातून, मो. कासिम (80) व नाजमा खातून (32) को कार से निकालकर दड़िमा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से जख्मी कुरैशी खातून को दरभंगा रेफर कर दिया गया। दरभंगा ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। कार में चालक सहित पांच लोग सवार थे। कार को जब्त कर थाने पर लाया गया है। महिला की मौत की चर्चा सुनने को मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।