डायन का आरोप लगा महिला से मारपीट, नौ पर एफआईआर
बासोपट्टी गांव में एक 50 वर्षीय महिला को डायन के आरोप में मारा गया। महिला ने बताया कि रघुनाथ पासवान ने उसे गंदा पिलाने के बाद निर्वस्त्र किया और रंगदारी मांगी। जब विरोध किया तो तीनों ने उसे जान से...

बासोपट्टी,निज संवाददाता। बासोपट्टी थाना के भागीरथपट्टी गांव में एक 50 वर्षीय महिला को डायन के आरोप में मारपीट के गंदा पिलाने व विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला के आवेदन पर बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी। महिला ने आरोप लगाई है कि रघुनाथ पासवान अपने दरवाजे पर बुलाकर सारे गांव के सामने डायन बोला और हमें गंदा पिला दिया। इस दौरान निर्वस्त्र किया। विरोध किया तो उनके साथ राहुल कुमार पासवान, साजन कुमार पासवान ने हमें घेर लिया और हाथ पकड़कर पचास हजार का रंगदारी मांगने लगा। हमने मना किया तो वह तीनों फरसा लेकर वार किया। इतने में में चिल्लायी तो वे लोग मेरे गर्दन में गमछा लगाकर जान से मारने लगा उसी क्रम में राजन कुमार पासवान ने गर्दन दबाकर पटक दिया और रघुनाथ पासवान, राहुल कुमार और साजन कुमार पासवान ने मेरे गर्दन पर लात रखकर जान से मारने की नियत से लोहे के फरसा चला दिया। गंदा पिलाने में बदरी पासवान, अमित पासवान, दिने पासवान सभी लोग भी साथ थे। ये लोग बार बार गुट बनाकर हमारे पुरे परिवार को जान से मारना चाहता है। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।