man committed suicide after wife stop him to play pubg video game in patna पत्नी ने PUBG खेलने से मना किया तो पति ने कर ली आत्महत्या, पटना में कांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsman committed suicide after wife stop him to play pubg video game in patna

पत्नी ने PUBG खेलने से मना किया तो पति ने कर ली आत्महत्या, पटना में कांड

  • विकास की पत्नी ने उसे मोबाइल पर पबजी खेलने से मना किया था। युवक की पत्नी चैती छठ पर अपने मायके गई हुई थी। बताया यह भी जा रहा है कि पबजी खेलने से मना करने पर विकास कई बार अपने घरवालों को खुदकुशी करने की धमकी पहले भी दे चुका था। पति-पत्नी दोनों खेमनीचक इलाके में एक किराये के मकान में रहते थे।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 3 April 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी ने PUBG खेलने से मना किया तो पति ने कर ली आत्महत्या, पटना में कांड

पटना में PUBG खेलने से मना करने पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी अक्सर उसे मोबाइल पर पबजी गेम खेलने से मना करती थी। घटना अगमकुआं इलाके की बताई जा रही है। मृतक युवक का नाम विकास बताया जा रहा है। विकास दिल्ली में रहकर काम करता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वो मोबाइल पर पबजी खेलने का शौकीन था। पबजी खेलने को लेकर अक्सर उसका अपनी पत्नी से विवाद होता था।

बुधवार को विकास की पत्नी ने उसे मोबाइल पर पबजी खेलने से मना किया था। युवक की पत्नी चैती छठ पर अपने मायके गई हुई थी। बताया यह भी जा रहा है कि पबजी खेलने से मना करने पर विकास कई बार अपने घरवालों को खुदकुशी करने की धमकी पहले भी दे चुका था। पति-पत्नी दोनों खेमनीचक इलाके में एक किराये के मकान में रहते थे।

ये भी पढ़ें:बिहार में दो समुदायों की भिड़ंत में कई लोग घायल, पुलिस छावनी में बदला इलाका
ये भी पढ़ें:पत्थर बरसाए फिर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को ले गए, बिहार में पुलिस पर फिर हमला

बुधवार को पबजी वीडियो गेम को लेकर हुए विवाद के बाद विकास ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। इधर युवक के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पुलिस को जब मिली तो पुलिस भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:पीपीयू सीनेट की बैठक में बवाल, MLC नवल किशोर यादव ने कुलसचिव को दी मारने की धमकी