Mlc nawal kishor threat to beat registrar of patliputra university in senate meeting पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सीनेट बैठक में बवाल, MLC नवल किशोर यादव ने कुलसचिव को दी मारने की धमकी; खूब हंगामा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Mlc nawal kishor threat to beat registrar of patliputra university in senate meeting

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सीनेट बैठक में बवाल, MLC नवल किशोर यादव ने कुलसचिव को दी मारने की धमकी; खूब हंगामा

  • यहां तक की अभद्र व्यवहार करते हुए एमएसली नवल किशोर यादव ने कुलसचिव को गाली तक दे दी। इसके बाद अन्य सदस्यों ने उन्हें रोका और हंगामे को शांत कराया। इस हंगामे और शोर-शराबे की वजह से कुछ देर के लिए सीनेट की कार्रवाई रुक गई। कुलपति और कुलसचिव दोनों ने पूरे मामले में स्थिति स्पष्ट की।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाThu, 3 April 2025 12:33 PM
share Share
Follow Us on
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सीनेट बैठक में बवाल, MLC नवल किशोर यादव ने कुलसचिव को दी मारने की धमकी; खूब हंगामा

बिहार की राजधानी पटना में स्थित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव के बीच टशन तो पहले से उजागर हो गई थी और अब पीपीयू की सीनेट की बैठक में भी जमकर हंगामा हुआ है। गुरुवार को पीपीयू की सीनेट की बैठक शुरू होते ही सीनेट सदस्य एमएलसी नवल किशोर यादव ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। वो कुलसचिव को तुम ताम करके बोलने लगे। नाराज एमएलसी नवल किशोर यादव ने मंच पर आकर उन्हें पीटने और मारने तक की धमकी दे दी।

यहां तक की अभद्र व्यवहार करते हुए एमएसली ने कुलसचिव को गाली तक दे दी। इसके बाद अन्य सदस्यों ने उन्हें रोका और हंगामे को शांत कराया। इस हंगामे और शोर-शराबे की वजह से कुछ देर के लिए सीनेट की कार्रवाई रुक गई। कुलपति और कुलसचिव दोनों ने पूरे मामले में स्थिति स्पष्ट की। वहीं कुलसचिव प्रोफेसर एनके झा ने कहा ऐसी स्थिति में कार्य करना मुश्किल है। जरूरत पड़ी तो इस्तीफा भी दूंगा।

ये भी पढ़ें:पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति का DGP को खत, रजिस्ट्रार पर कार्रवाई की मांग

आपको बता दें कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पहले से ही सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अभी हाल ही में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर एनके झा ने आरोप लगाया था कि यूनिवर्सिटी के कुलपति के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें धमकाया है। कुलसचिव ने कुलपति प्रो.शरद कुमार के बॉडीगार्ड से खुद की जान का खतरा बताते हुए बहादुरपुर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई थी। थानाध्यक्ष ने बताया था कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपों की जांच की जा रही है। कुलसचिव का आरोप था कि 29 मार्च कीरात कुलपति के सुरक्षागार्ड उनपर हमला करने की नीयत से उनके घर पहुंचे थे। इस मामले में कुलसचिव ने राजभवन में भी अपनी गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें:पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव को कुलपति के गार्ड ने धमकाया, केस दर्ज
ये भी पढ़ें:पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के वीसी ने रजिस्ट्रार को धमकाया, थाने में शिकायत

हालांकि, कुलपति ने अपनी शिकायत सीधे डीजीपी से की है। कुलपति ने कुलसचिव के आरोपों को गलत बताते हुए इसकी जांच की मांग की है। डीजीपी को खत लिख कर कुलपति ने कानूनी कार्रवाई की मांग भी की है।

ये भी पढ़ें:बिहार में 32 हजार शिक्षकों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन
ये भी पढ़ें:बिहार में दो समुदायों की भिड़ंत में कई लोग घायल, पुलिस छावनी में बदला इलाका