हाथों में पुस्तक का सेट प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिले
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर अरेराज के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 के छात्रों के लिए पाठ्य पुस्तकों का वितरण शुरू हो गया है। शनिवार को 150 पुस्तकों का सेट सफलतापूर्वक वितरित किया...

अरेराज,निसं। बिहार शक्षिा परियोजना परिषद के नर्दिेश पर सरकारी वद्यिालयों में नामंकित प्रारंभिक कक्षा से आठ तक के छात्रो के पढ़ने के लिए अरेराज के सरकारी वद्यिालयो में पाठ्य पुस्तकों का वितरण कार्य आरम्भ कर दिया गया है। राजकीय उत्क्रमित मध्य वद्यिालय जनेरवा के प्रधान शक्षिक रामजी प्रसाद ने बताया कि बच्चों के वर्ग 01 से 06 तक (04 को छोड़कर) के नामंकित बच्चों के बीच 150 पुस्तकों का सेट का सफलता पूर्वक वितरण शनिवार को कर दिया गया। पुस्तकों के सेट को प्राप्त कर बच्चो के चेहरे खिल उठे। उल्लेखनीय है कि बीच शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकित छात्र छात्राओं के लिए डिमांड के अनुरूप प्रखंडवार बीआरसी कार्यालय के माध्यम से वद्यिालयवार पुस्तकों का वितरण सुनश्चिति करा दिया गया है। दुखःद पहलू तो यह है कि वर्ग 04 एवम 08 के लिए पाठ्य पुस्तक की आपूर्ति नही की गई है जिसका बच्चे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।