चकिया: हथियार के साथ अपराधी हुआ गिरफ्तार
चकिया पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ युवक का फोटो वायरल करने के मामले में नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर एक देशी पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत...

चकिया पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ युवक का फोटो वायरल करने के मामले में एक अपराधी को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नौतन गांव निवासी राजू महतो का पुत्र नीतीश कुमार बताया जाता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया है। मामले में एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर वायरल फोटो में दिख रहे युवक की पहचान की गयी। उसके बाद उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त अपराधी को उसके दोस्त मंजीत कुमार पिता श्रीराम राम गवंद्रा टोला सोनबरसा से गिरफ्तार किया गया।
वह अपने दोस्त के यहां अक्सर आया-जाया करता है। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया। छापेमारी में एसडीपीओ के अलावे इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव, एसआई अफजल रजा, राज कुमार राजू,सिपाही कुणाल किशोर सहित पुलिस बल शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।