बिथान में कलशयात्रा संग महाशिव शक्ति पंच कुंडीय यज्ञ हुआ शुरू
बिथान के उजान गांव में नौ दिवसीय श्री श्री 1008 महाशिव शक्ति पंच कुंडीय यज्ञ की शुरुआत शुक्रवार को कलश शोभायात्रा के साथ हुई। श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पारंपरिक परिधानों में कन्याएं यात्रा में शामिल...

बिथान। प्रखंड क्षेत्र के उजान गांव स्थित गांधी मैदान में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 महाशिव शक्ति पंच कुंडीय यज्ञ की शुरुआत शुक्रवार को कलश शोभायात्रा के साथ हुई। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 551 कलश के साथ पारंपरिक परिधानों में सजी कुंवारी कन्याएं जयघोष करती हुई यज्ञ स्थल से यात्रा प्रारंभ कर उजान, परडी, पचरुखी बटरडीहा गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची। वहां श्री श्री 108 श्री नागा हनुमान जी महाराज के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ मंडप में कलश स्थापित किये गये। बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 मई तक यज्ञ के दौरान प्रतिदिन पूजा अर्चना, प्रवचन, भागवत कथा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इसमें वृंदावन से आयी कथा वाचिका साध्वी शिवानी कृष्णा के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा व प्रवचन किए जाएंगे। मौके पर महेंद्र यादव, प्रहलाद कुमार राय, अवध यादव, अजीत कुमार गुड्डू, विजय निषाद, शिव शंकर यादव, रमेश साहू, सिंगो यादव, गुड्डू यादव, चंद्रदेव मुखिया, राम अशीष ठाकुर, शंकर यादव, अजय यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।