मौसम: बारिश से फैली कीचड़, गर्मी से मिली निजात
Bagpat News - - पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बदला मौसममौसम: बारिश से फैली कीचड़, गर्मी से मिली निजातमौसम: बारिश से फैली कीचड़, गर्मी से मिली निजातमौसम: ब

भीषण गर्मी की मार झेल रहे बागपत के लोगों को गुरुवार की देररात राहत मिल गई। जिलेभर में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश से सड़कों पर जगह-जगह जलभराव और कीचड़ फैल गया। जिसके चलते लोगों आवागमन भी प्रभावित बना रहा। बारिश और तेज आंधी से तापमान में काफी गिरावट आई। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें, तो तीन से चार दिनों तक आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है। समूचा जिला भीषण गर्मी की मार झेल रहा था। तापमान 42 डिग्री तक पहुंच चुका था।
हालांकि तीन दिनों से चल रही परवा हवा के चलते तापमान में गिरावट आई हुई थी, जिससे लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली हुई थी। इसी बीच गुरुवार की रात एकाएक मौसम बदल गया। तेज आंधी के साथ जिलेभर में बारिश शुरू हो गई, जो शुक्रवार की सुबह नौ बजे तक जारी रही। आंधी-बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई। अधिकतम तापमान में चार डिग्री और न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, बारिश के चलते शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक में जलभराव और कीचड़ की समस्या बन गई। खेकड़ा कस्बे की सड़कें तो बारिश के दौरान तरणताल बनी रही। वहीं, बागपत शहर की निचली बस्तियों में जलभराव होने के कारण लोगों को आवागमन के समय दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, स्कूल-कॉलेजों में भी बारिश के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित बना रहा। सुबह के समय बच्चे भीगते हुए स्कूल पहुंचे। बारिश के चलते परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही। ------ बारिश से बड़ौत के मुख्य मार्ग पर जलभराव बड़ौत। शुक्रवार सुबह हुई बारिश ने शहर के मुख्य मार्ग पर जलभराव की गंभीर स्थिति पैदा कर दी, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं शहर के विभिन्न हिस्सों में चल रहे निर्माण कार्यों के कारण निर्माणाधीन मार्गों पर कीचड़ जमा हो गई, जिससे स्थिति और भी बदतर हो गई है। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इन मार्गों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए और कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। राहगीरों, खासकर स्कूली बच्चों और कार्यालय जाने वालों को पानी से होकर गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा नेहरू रोड मीरापुर रजवाहे के पुल से लेकर गुराना रोड नहर की पटरी पर मिट्टी जमा होने से जल भराव कीचड़ की स्थिति बन गई। पूरी पटरी पर कीचड़ फैल जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। बारिश के कारण निर्माणाधीन मार्गों पर जमा मिट्टी और रेत कीचड़ में तब्दील हो गया। जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ------- पाठशाला रोड पर हुआ जलभराव खेकड़ा। बारिश के चलते निर्माणाधीन पाठशाला रोड पर जलभराव हो गया। कीचड के चलते वाहनों को चलने में दिक्कतों का सामना करना पडा। आमजन को डयूटी जाने में परेशानी हुई। पाठशाला रोड के निर्माण के साथ पाइप लाइन भी डाली जा रही है। ऐसे में खोदे गए गडढों में पानी भर गया, जो दुर्घटना का सबब बने रहे। जलभराव से वाहनों के निकलने से कीचड के चलते राहगीरों के कपडों पर कीचड लगी। दोपहर बाद जनजीवन सामान्य हो सका। मौसम विभाग ने अभी दो दिन ओर बारिश की भविष्यवाणी की है। ------- बारिश से जगह जगह कीचड़ हुआ बिनौली। बिनौली क्षेत्र के कई गांवों मे हुई हल्की बारिश के बाद जगह जगह कीचड़ हो गया है, जिस कारण ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। शुक्रवार की सुबह हल्की बारिश व तेज ठंडी तेज हवा चलने के बाद बिनौली, पिछोकरा, बरनावा, गढ़ीदुल्ला सहित दर्जनों गांवों मे गली मोहल्लों मे कीचड़ फैल गया। पिछोकरा गांव के कई रास्तों पर कीचड़ होने के कारण स्कूल जाते समय बच्चों को काफी दिक्कत हुई। गांव का मुख्य मार्ग होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बिनौली बाजार में स्थित दो गलियों मे बारिश के बाद काफी कीचड़ की स्थिति बन गई। ------ बारिश से दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर हुआ जलभराव बागपत। गुरुवार की देररात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार की सुबह नौ बजे तक जारी रही। कभी हल्की, तो कभी तेज हुई बारिश के चलते दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी पर जलभराव हो गया। सिसाना, काठा, मवीकला और डूंड़ाहैड़ा के पास हाइवे जगह-जगह जलभराव हो गया। जिसके चलते वाहन चालकों के अलावा स्थानीय ग्रामीणों को भी परेशानी से दो-चार होना पड़ा। बारिश थमने के बाद भी जलभराव बना रहा। ग्रामीणों का कहना था कि इन स्थानों पर हाइवे नालों से नीचा है। इसके अलावा जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते बारिश में जलभराव की स्थिति बन जाती है। --------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।