Dhaka Municipal Council Approves Budget of 146 Crores for 2024-25 ढाका नगर परिषद में 146 करोड़ का बजट हुआ पारित, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsDhaka Municipal Council Approves Budget of 146 Crores for 2024-25

ढाका नगर परिषद में 146 करोड़ का बजट हुआ पारित

ढाका नगर परिषद की सामान्य बैठक में 2024-25 के लिए 146 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। इसमें पीएम आवास योजना, सड़क निर्माण, नाला निर्माण और साफ-सफाई के लिए धनराशि आवंटित की गई। विधायक पवन जायसवाल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 30 March 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
ढाका नगर परिषद में 146 करोड़ का बजट हुआ पारित

सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका नगर परिषद की सामान्य बैठक में 146 करोड़ रूपये का बजट पारित किया गया। शनिवार को सभापति मो. इमतेयाज अख्तर की अध्यक्षता में हुयी बैठक में वित्तिय वर्ष 2024-25 का लेखा जोखा पेश किया गया तथा अगले वित्तिय वर्ष के लिए बजट पेश किया गया। 146 करोड़ रुपये के बजट में पीएम आवास योजना में 30 करोड़, सड़क निर्माण में 16.5 करोड़, नाला निर्माण में 30.5 करोड़, जमीन अधिग्रहण में 6 करोड़, भवन निर्माण में 5 करोड़, साफ सफाई में 3 करोड़, लाइट व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए 4 करोड़ रूपये का बजट लिया गया, जिसे वार्ड पार्षदों ने पारित कर दिया। बैठक में विधायक पवन जायसवाल, उप सभापति मो. साजिद अनवर, कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार, सिटी मैनेजर मोहिुबुल हसन, सीडीपीओ सदानंद दास सहित वार्ड पार्षदगण मौजूद थे। बैठक में पूर्व में लिये गये प्रस्ताव का अनुपालन नहीं होने पर विधायक पवन जायसवाल ने नाराजगी जाहिर की तथा कहा कि इससे बैठक का कोई औचित्य नहीं रह जायेगा। इस प्रकार का रवैया कार्यालय का ठीक नहीं है। जो जरूरत है वह काम हो नहीं हो रहा है और केवल सामान खरीदारी का निर्णय लिया जा रहा है। विधायक ने कहा कि बगैर निविदा कराये ही एजेंसी को भुगतान कर दिया गया है। पोकलेन खरीद में सरकार द्वारा निर्धारित दर से ज्यादा में खरीद की गयी है। होल्डिंग टैक्स से वसुली प्रति वर्ष 1.81 करोड़ रूपये होना चाहिए जबकि महज 26 लाख रूपये ही हो पाया है। नगर परिषद का आय बढ़ाने के लिए उन्होंने विज्ञापन एजेंसी के लिए निविदा कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया। बैठक में प्रत्येक वार्डों में सार्वजनिक स्थानों पर एक एक हाई मास्ट लगाने, प्रत्येक वार्ड में स्वच्छ पेयजल के लिए प्याउ केन्द्र का निर्माण कराने तथा पूर्व से बने प्याउ केन्द्र को चालू कराने का प्रस्ताव विधायक ने दिया। साथ ही प्रत्येक वार्डों तथा सार्वजनिक स्थानों पर दो दो शीट का दो दो शौचालय का निर्माण कराने, कस्तूरबा बालिका छात्रावास परिसर में पार्क का निर्माण कराने का प्रस्ताव लिया गया। विधायक ने सभी वार्ड पार्षदों से कचरा प्लांट के लिए जमीन को चिह्नित करने का आग्रह किया। मुख्य सड़क के किनारे एक ही बार में नाला का निर्माण कराने का भी प्रस्ताव लिया गया। बैठक में मौजूद वार्ड पार्षदों ने भी अपने अपने वार्डों में सड़क, नाली सहित अन्य कार्य कराने का प्रस्ताव दिया। बैठक में वार्ड पार्षद मो. जमशैद, रामउदेश साह, जरीना खातुन, शाहजहां खातुन, सिंहासन देवी, मेहरून नेशा, आसिफ, नुरैन अंसारी, इम्तेयाज आलम, आबरा खातुन, ओबैदुल्लाह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।