Election Held for Bihar University Employees Union in Muzaffarpur New Leaders Elected बिहार राज्य वश्विवद्यिालय एवं महावद्यिालय कर्मचारी महासंघ के सचिव बने राजीव कुमार, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsElection Held for Bihar University Employees Union in Muzaffarpur New Leaders Elected

बिहार राज्य वश्विवद्यिालय एवं महावद्यिालय कर्मचारी महासंघ के सचिव बने राजीव कुमार

मोतिहारी में बिहार राज्य वश्विवद्यिालय एवं महावद्यिालय कर्मचारी महासंघ का चुनाव हुआ। एसएनएस महावद्यिालय के रामकृष्ण को जिलाध्यक्ष और एलएनडी महावद्यिालय के राजीव कुमार को सचिव चुना गया। अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 24 May 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
बिहार राज्य वश्विवद्यिालय एवं महावद्यिालय कर्मचारी महासंघ के सचिव बने राजीव कुमार

मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। बिहार राज्य वश्विवद्यिालय एवं महावद्यिालय कर्मचारी महासंघ, पटना के बीआरएबीयू प्रक्षेत्र, मुजफ्फरपुर के जिला इकाई संघ का चुनाव शहर के एसएनएस महावद्यिालय में हुआ। इसमें सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष के पद पर एसएनएस महावद्यिालय के प्रशाखा पदाधिकारी रामकृष्ण, जबकि सचिव पद पर एलएनडी महावद्यिालय के प्रशाखा पदाधिकारी राजीव कुमार को चुना गया। संघ के संरक्षक के पद पर मुंशी सिंह महावद्यिालय के प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष के पद पर एसएनएस महावद्यिालय के विजय कुमार, राजेश सिंह, संयुक्त सचिव के पद पर कमलेश यादव तथा एलएनडी कॉलेज के कामेश भूषण और कोषाध्यक्ष के पद पर एलएनडी कॉलेज के अखिलेश कुमार को चुना गया।

संघ के सभी सदस्यों ने नवनर्विाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामना देते हुए कर्मियों के हित में निरंतर आवाज उठाने की अपील की। नवनर्विाचित जिला सचिव राजीव कुमार ने बताया कि कर्मियों की समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान कराना ही प्राथमिकता है। इस अवसर पर संजीव किशोर, मणिभूषण सिंह, आशुतोष कुमार, आलोक पांडेय, कुणाल आनंद, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।