Farewell Ceremony Honors Top Students at Nakardehi Urdu High School माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों का हुआ विदाई समारोह, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFarewell Ceremony Honors Top Students at Nakardehi Urdu High School

माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों का हुआ विदाई समारोह

सुगौली। निज संवाददाता उच्च माध्यमिक वद्यिालय नकरदेई उर्दू में बुधवार को मध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 11 April 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों का हुआ विदाई समारोह

सुगौली। निज संवाददाता उच्च माध्यमिक वद्यिालय नकरदेई उर्दू में बुधवार को मध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्रा छात्राओं का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को उनका प्रमाण पत्र,मेडल और उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। वद्यिालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सह शक्षिक नेता मो.सैदुल्लाह अंसारी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में वद्यिालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां अपने परिवार के सपनों को साकार कर रही हैं। जिसका उदाहरण इंटर कला संकाय की दिलशाना परवीन ने कला संकाय में सर्वाधिक 391 अंक लाकर वद्यिालय में टॉपर रही। तथा सबीना 367अंक,साहिना 365 अंक इसराना 311 अंक के साथ द्वितीय टॉपर रही। वही वज्ञिान में अहसान खान 400 अंक लाकर वद्यिालय में टॉपर रहा। जबकि मैट्रिक में मसीहा खातून 376 अंक तो वहीं 372 अंक लाकर नेहा कुमारी द्वितीय और 369 अंको के साथ साबिया खानम तीसरे स्थान पर रही। इन छात्रों ने वद्यिालय के साथ साथ अपने परिवार का भी गौरव बढ़ाया है। उन्होंने वद्यिालय के सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भवष्यि की कामना की। इस कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार ने किया। कार्यक्रम को शक्षिक रविरंजन तिवारी, रोहन पांडेय,रामानंद कुमार सिंह,अनुराधा कुमारी,चांदनी बेगम, अवनीश कुमार आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर छात्र छात्राओं सहित उनके परिजन व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।