Fire Destroys Wheat Crops in Patahi Multiple Incidents Reported पचगछिया में आग लगने पांच कट्ठा फ़सल जलकर राख, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFire Destroys Wheat Crops in Patahi Multiple Incidents Reported

पचगछिया में आग लगने पांच कट्ठा फ़सल जलकर राख

पताही अंचल क्षेत्र में अचानक आग लगने से भाग्यनारायण ठाकुर के पांच कट्ठा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। वहीं, डुमरी बैजू में 100 से अधिक बोझा गेहूं भी आग में जल गया। किसानों ने सरकार से सहायता की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 6 April 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
पचगछिया में आग लगने पांच कट्ठा फ़सल जलकर राख

पताही,एसं। पताही अंचल क्षेत्र के पताही पूर्वी पंचायत के पछगछिया बड़का बलुआ सरेह में अचानक आग लगने से पताही पूर्वी पंचायत के वार्ड 03 निवासी भाग्यनारायण ठाकुर के पांच कट्ठा गेहूं का फ़सल जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को लगभग दस बजे पताही शिकारगंज रोड में पछगछिया बड़ा बासवारी के पास गेहूं की खेत में आग लग गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी द्वारा जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक पांच कट्ठा फ़सल जलकर राख हो गया। राजस्व अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है ।कर्मचारी के द्वारा क्षति का आकलन कर रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी घटना अंचल क्षेत्र के डुमरी बैजू की है जहां गेहूं काटकर दौनी के लिए रखे लगभग 100 से अधिक बोझा जलकर राख हो गया। किसान राजू राउत ने बताया कि लगभग तीन एकड़ की गेहूं काट कर दौनी के लिए रखा था कि रविवार की दोपहर अचानक आग लगने जलकर राख हो गया। किसान राजू राउत ने सरकार से सहायता के लिए कर्मचारी के माध्यम से अंचल पदाधिकारी को आवेदन दिया है। वहीं तीसरी अगलगी की घटना में पदुमकेर पंचायत के जरदहा घोरदौड़ पोखर के तटबंध पर झाड़ियों में लगी आग पर अग्निशमन द्वारा काफ़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।