पचगछिया में आग लगने पांच कट्ठा फ़सल जलकर राख
पताही अंचल क्षेत्र में अचानक आग लगने से भाग्यनारायण ठाकुर के पांच कट्ठा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। वहीं, डुमरी बैजू में 100 से अधिक बोझा गेहूं भी आग में जल गया। किसानों ने सरकार से सहायता की मांग...

पताही,एसं। पताही अंचल क्षेत्र के पताही पूर्वी पंचायत के पछगछिया बड़का बलुआ सरेह में अचानक आग लगने से पताही पूर्वी पंचायत के वार्ड 03 निवासी भाग्यनारायण ठाकुर के पांच कट्ठा गेहूं का फ़सल जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को लगभग दस बजे पताही शिकारगंज रोड में पछगछिया बड़ा बासवारी के पास गेहूं की खेत में आग लग गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी द्वारा जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक पांच कट्ठा फ़सल जलकर राख हो गया। राजस्व अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है ।कर्मचारी के द्वारा क्षति का आकलन कर रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी घटना अंचल क्षेत्र के डुमरी बैजू की है जहां गेहूं काटकर दौनी के लिए रखे लगभग 100 से अधिक बोझा जलकर राख हो गया। किसान राजू राउत ने बताया कि लगभग तीन एकड़ की गेहूं काट कर दौनी के लिए रखा था कि रविवार की दोपहर अचानक आग लगने जलकर राख हो गया। किसान राजू राउत ने सरकार से सहायता के लिए कर्मचारी के माध्यम से अंचल पदाधिकारी को आवेदन दिया है। वहीं तीसरी अगलगी की घटना में पदुमकेर पंचायत के जरदहा घोरदौड़ पोखर के तटबंध पर झाड़ियों में लगी आग पर अग्निशमन द्वारा काफ़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।