अग्निशमन कर्मियों ने चलाया क्षेत्र में जागरूकता अभियान
पताही थाना के अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने क्षेत्र में बढ़ती आग की घटनाओं को देखते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया। ऋषिकेश कुमार शर्मा और मुनीब चौधरी ने गांवों में जाकर लोगों को आग से बचाव के उपाय बताए।...

पताही, एसं। क्षेत्र में बढ़ी अग्नि कांडो को देखते हुए अग्निशमन विभाग के पताही थाना के कर्मी ऋषिकेश कुमार शर्मा और मुनीब चौधरी के ने गांव गांव जाकर जन जागरूकता अभियान चलाया। इस क्रम में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कर्मी ऋषिकेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के लोगों को आग से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। ताकि क्षेत्र में आग की घटना कम हो सके। दोनों कर्मियों ने मिर्जापुर, नन्हकार, नॉनफरवा, विरती, बराशंकर आदि गावों में घूम कर लोगों को बताया कि पछुआ हवा चलने से पहले सुबह 7:00 बजे खाना बना लें। पछुआ हवा बंद होने के बाद शाम 6:00 के बाद खाना बनाना शुरू करें। साथ ही चूल्हे से निकली हुई गर्म राख को पानी से ठंडा कर ही बाहर फेंके। अपने दरवाजे पर अलाव लगाते समय वहां पानी की व्यवस्था पहले से कर के रखें। खेत खलिहान में बीड़ी, सिगरेट आदि पूर्ण रूप से बुझाकर ही फेंकें। गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो उसे बुझाने की कोशिश करें और सिलेंडर को खड़ा ही रखें। ताकि वह फटे नहीं। साथ ही आग की घटना होने पर 101 डायल करें। ताकि अग्निशमन कर्मी ससमय मौके पर पहुंच आग पर काबू पा अत्यधिक नुकसान से बचा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।