फर्जी तरीके से नगर निगम का डिजिटल मोहर तैयार करने के मामले में एफआईआर दर्ज
मोतिहारी में नगर निगम के फर्जी डिजिटल मोहर बनाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। आवेदन के अनुसार, पिंटु कुमार ने दीपक कुमार को नगर निगम की डिजिटल मोहर बनाने का आदेश दिया था। यह कार्य नियमों के...

मोतिहारी, निसं। नगर निगम का फर्जी तरीके से डिजिटल मोहर तैयार करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के नर्दिेश पर टैक्स दारोगा अरुण कुमार मश्रिा के बयान पर नगर थाना में दर्ज की गई है। कहा गया है कि नगर निगम कार्यालय में एक आवेदन मिला। इसमें गोपालगंज निवासी पिंटु कुमार ने कहा था कि उसका प्रिंटिंग प्रेस का प्रतष्ठिान है। 28 मार्च को दीपक कुमार नाम का एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया तथा नगर निगम से संबंधित डिजिटल मोहर बनवाने का ऑडर दिया। उसने खूद को अधिकारी के साथ आने की बात कहते हुए मोहर छुट जाने की बात कही। इसके आधार पर मोहर तैयार कर दीपक कुमार को दिया गया। इसमें दारोगा नगर निगम, सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक नगर निगम और नगर आयुक्त का डिजिटल मोहर बनवाया गया है, जो नियम संगत नहीं है। सरकारी कार्य में फरेबी व जालसाजी की संभावना जताई गई है। इसको लेकर पिंटु कुमार व दीपक कुमार को आरोपित किया गया है। नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।