Fraudulent Digital Seal Case Registered Against Municipal Corporation Officials in Motihari फर्जी तरीके से नगर निगम का डिजिटल मोहर तैयार करने के मामले में एफआईआर दर्ज, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFraudulent Digital Seal Case Registered Against Municipal Corporation Officials in Motihari

फर्जी तरीके से नगर निगम का डिजिटल मोहर तैयार करने के मामले में एफआईआर दर्ज

मोतिहारी में नगर निगम के फर्जी डिजिटल मोहर बनाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। आवेदन के अनुसार, पिंटु कुमार ने दीपक कुमार को नगर निगम की डिजिटल मोहर बनाने का आदेश दिया था। यह कार्य नियमों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 9 April 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
 फर्जी तरीके से नगर निगम का डिजिटल मोहर तैयार करने के मामले में एफआईआर दर्ज

मोतिहारी, निसं। नगर निगम का फर्जी तरीके से डिजिटल मोहर तैयार करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के नर्दिेश पर टैक्स दारोगा अरुण कुमार मश्रिा के बयान पर नगर थाना में दर्ज की गई है। कहा गया है कि नगर निगम कार्यालय में एक आवेदन मिला। इसमें गोपालगंज निवासी पिंटु कुमार ने कहा था कि उसका प्रिंटिंग प्रेस का प्रतष्ठिान है। 28 मार्च को दीपक कुमार नाम का एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया तथा नगर निगम से संबंधित डिजिटल मोहर बनवाने का ऑडर दिया। उसने खूद को अधिकारी के साथ आने की बात कहते हुए मोहर छुट जाने की बात कही। इसके आधार पर मोहर तैयार कर दीपक कुमार को दिया गया। इसमें दारोगा नगर निगम, सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक नगर निगम और नगर आयुक्त का डिजिटल मोहर बनवाया गया है, जो नियम संगत नहीं है। सरकारी कार्य में फरेबी व जालसाजी की संभावना जताई गई है। इसको लेकर पिंटु कुमार व दीपक कुमार को आरोपित किया गया है। नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।