DC Launches Awareness Campaign for Nutrition Fortnight 2025 in Jamtara डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया जागरूकता रथ को रवाना, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsDC Launches Awareness Campaign for Nutrition Fortnight 2025 in Jamtara

डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया जागरूकता रथ को रवाना

जामताड़ा। प्रतिनिधि समाहरणालय परिसर से मंगलवार को पोषण पखवाड़ा 2025 (8 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025) की शुरुआत की गई। इस अवसर पर लोगों में

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाWed, 9 April 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया जागरूकता रथ को रवाना

डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया जागरूकता रथ को रवाना जामताड़ा। प्रतिनिधि

समाहरणालय परिसर से मंगलवार को पोषण पखवाड़ा 2025 (8 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025) की शुरुआत की गई। इस अवसर पर लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से डीसी कुमुद सहाय ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आज से आगामी 22 अप्रैल तक 7वें पोषण पखवाड़े का आयोजन हो रहा है, इस वर्ष के पोषण पखवाड़े में चार प्रमुख थीमों- जीवन के पहले 1000 दिनों पर ध्यान केंद्रित करना, पोषण ट्रैकर के लाभार्थी व नागरिक मॉड्यूल को लोकप्रिय बनाना, सीएमएएम के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन और बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवनशैली पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में इसका वृहत स्तर पर प्रचार प्रसार सहित अन्य बिंदुओं पर अपेक्षित कार्रवाई की आवश्यकता है, उन्होंने जिलेवासियों से भी इस अभियान में शामिल होने का अपील किया। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।