भूमि उपसमाहर्ता ने सीओ को दिए कई निर्देश
रक्सौल में भूमि उप समाहर्ता रश्मि सिंह ने सभी सीओ के साथ मासिक समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में भूमि बंदोबस्ती, दाखिल-खारिज और परिमार्जन से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई। सीओ को लंबित प्रस्तावों को शीघ्र...

रक्सौल,नगर संवादाता । अनुमंडल परिसर स्थित भूमि उप समाहर्ता कार्यालय में रश्मि सिंह ने सभी सीओ के साथ मंगलवार को मासिक समीक्षात्मक बैठक की। अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी शामिल हुए। बैठक में भूमि बंदोबस्ती, दाखिल-खारिज और परिमार्जन से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई। भूमि उप समाहर्ता ने सभी सीओ को नर्दिेश दिया कि लंबित जमीन बंदोबस्ती प्रस्तावों को शीघ्र पारित कर कार्यालय को भेजें। साथ ही परिमार्जन की प्रक्रिया से संबंधित दाखिल-खारिज मामलों को प्राथमिकता के आधार पर नष्पिादित करें। बैठक में रक्सौल सीओ शेखर राज, रामगढ़वा सीओ राजा कुमार, आदापुर सीओ अनामिका कुमारी व छौड़ादानो सीओ उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।