Man Hospitalized Due to Fungal Infection from Smelling Dirty Socks in Chongqing China चलते-चलते : सूंघता था गंदी जुराब, हो गया फेफड़ों का संक्रमण , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMan Hospitalized Due to Fungal Infection from Smelling Dirty Socks in Chongqing China

चलते-चलते : सूंघता था गंदी जुराब, हो गया फेफड़ों का संक्रमण

चीन के चोंगकिंग में एक कर्मचारी को गंदी जुराबों की खुशबू सूंघने की आदत के कारण फंगल संक्रमण हो गया। उसे लगातार खांसी और लाल आंखों की समस्या हुई। अस्पताल में जांच के बाद पता चला कि उसके फेफड़ों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
चलते-चलते : सूंघता था गंदी जुराब, हो गया फेफड़ों का संक्रमण

चोंगकिंग, एजेंसी। चीन के चोंगकिंग शहर में एक ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी को अपनी आदत की वजह से अस्पताल जाना पड़ा। उस व्यक्ति को हर दिन काम से घर लौटने के बाद अपने पहने हुए गंदी जुराब सूंघने की आदत थी। कुछ समय बाद उसे लगातार खांसी होने लगी और उसकी आंखें भी लाल हो गईं। जब खांसी बढ़ती गई और दवा लेने के बाद भी आराम नहीं मिला, तो वह अस्पताल गया। डॉक्टरों ने उसकी जांच की, जिसमें सीटी स्कैन और ब्रोंकोस्कोपी के जरिए यह पता चला कि उसके फेफड़ों में एक तरह का फंगल संक्रमण हो गया है। इस बीमारी का कारण मोजों में पनपा एस्परजिलस नाम का फंगस था, जो सांस के जरिए फेफड़ों तक पहुंच गया था।

डॉक्टरों ने बताया कि गंदी जुराब पसीने, गंदगी और नमी से भर जाते हैं, जो फंगस बनने का एक कारण है। अगर कोई बार-बार ऐसे जुराब को सूंघता है, तो वह फंगस उसकी सांस की नली से होते हुए फेफड़ों में चला जाता है और गंभीर बीमारी का कारण बन जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।