Kundhit Police Urges Shopkeepers to Install CCTV Cameras for Crime Prevention कुंडहित पुलिस की अपील, दुकानो पर सीसीटीवी कैमरा लगाएं , Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsKundhit Police Urges Shopkeepers to Install CCTV Cameras for Crime Prevention

कुंडहित पुलिस की अपील, दुकानो पर सीसीटीवी कैमरा लगाएं

कुंडहित प्रतिनिधि।कुंडहित पुलिस ने अपराध नियंत्रण के मद्देनजर मंगलवार को मुख्यालय के दुकानदारों और व्यवसाइयों के साथ विशेष बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाWed, 9 April 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
कुंडहित पुलिस की अपील, दुकानो पर सीसीटीवी कैमरा लगाएं

कुंडहित पुलिस की अपील, दुकानो पर सीसीटीवी कैमरा लगाएं

कुंडहित प्रतिनिधि।

कुंडहित पुलिस ने अपराध नियंत्रण के मद्देनजर मंगलवार को मुख्यालय के दुकानदारों और व्यवसाइयों के साथ विशेष बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने उपस्थित लोगों से अपने-अपने दुकानों और प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के मद्देनजर विभाग द्वारा लोगों से सीसीटीवी लगवा कर सहयोग करने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों से न सिर्फ अपराध नियंत्रण में सहूलियत होती है बल्कि अपराध घटित होने के बाद उसकी छानबीन में सीसीटीवी कैमरा अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए सभी से जल्द से जल्द सीसीटीवी लगवाने की अपील की जा रही है। बैठक में पुलिस पदाधिकारी निताई दास एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ कुंडहित मुख्यालय के अधिकतर दुकानदार और व्यवसायी उपस्थित थे।

फोटो कुंडहित 02: बैठक में उपस्थित व्यवसायी गण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।