Ram Bhaktas Supported with Free Water and Snacks at Hazaribagh Procession चना, गुड़ और पानी का स्टॉल लगाया, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsRam Bhaktas Supported with Free Water and Snacks at Hazaribagh Procession

चना, गुड़ और पानी का स्टॉल लगाया

हजारीबाग में लोक जनशक्ति पार्टी के महासचिव रामकिशोर सावंत ने शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों के लिए पानी, चना और गुड़ का स्टॉल लगाया। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक यह सेवा उपलब्ध थी, जिससे भक्तों को राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 9 April 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
चना, गुड़ और पानी का स्टॉल लगाया

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। सुभाष मार्ग में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव रामकिशोर सावंत ने शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों के लिए पानी, चला ,गुड़ का स्टॉल लगाया। बताते चलें सभी शोभा यात्रा सुभाष मार्ग जामा मस्जिद रोड से गुजरती है। श्री सावत के लगाए गए स्टॉल से निशुल्क राम भक्तों को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक पानी ,चना, गुड़ वितरण किया गया।राम भक्तों को इससे बहुत राहत हुआ । मंजू मिश्रा, तेजस्वी सावंत, विक्रम कुमार सावंत, तनीस कुमार सावंत, जागेश कुमार राम भक्तों को पानी, चना, गुड बांटने में सुबह से शाम तक सहयोग किया। मौके पर हंसराज लोहरा, प्रवीण राठौर, प्रदीप पाठक, इंद्रा नारायण कुशवाहा,सीमा गुप्ता, राजीव लाल, शशि कुमार सिन्हा पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।