Review Meeting on Stadium Construction and Beautification of Tourist Spots in Jamtara स्टेडियम निर्माण व पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण की हुई समीक्षा, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsReview Meeting on Stadium Construction and Beautification of Tourist Spots in Jamtara

स्टेडियम निर्माण व पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण की हुई समीक्षा

जामताड़ा। प्रतिनिधि डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में पर्यटन, खेल, इनोवेटिव स्कीम, अनटाइड फंड, आकांक्षी प्रखं

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाWed, 9 April 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
स्टेडियम निर्माण व पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण की हुई समीक्षा

स्टेडियम निर्माण व पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण की हुई समीक्षा जामताड़ा। प्रतिनिधि

डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में पर्यटन, खेल, इनोवेटिव स्कीम, अनटाइड फंड, आकांक्षी प्रखंड सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें डीसी ने खेल एवं पर्यटन अंतर्गत विभिन्न संचालित योजनों यथा स्टेडियम निर्माण, पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। बताया कि कार्य पूर्ण हो चुका है। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई हेतु समुचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा डीसी ने खेल, पर्यटन से संचालित योजनाओं की जानकारी ली एवं इसका अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वही आकांक्षी प्रखंड के अंतर्गत कार्यान्वित कार्यों की समीक्षा करते हुए डीसी ने संबंधित अधिकारियों को अद्यतन प्रतिवेदन के साथ बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल मुकेश कुमार बमबम सहित खेल, पर्यटन एवं योजना से संबंधित अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

फोटो जामताड़ा 02: मंगलवार को डीसी कार्यालय में बैठक के दरम्यान मौजूद अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।