वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में जामताड़ा में निकली रैली,डीसी को सौंपा ज्ञापन
जामताड़ा, प्रतिनिधि।लोकसभा व राज्यसभा से पारित वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में मंगलवार को मुस्लिम मंच द्वारा गांधी मैदान से रैली निकाली गई। यह रैली

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में जामताड़ा में निकली रैली,डीसी को सौंपा ज्ञापन जामताड़ा, प्रतिनिधि।
लोकसभा व राज्यसभा से पारित वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में मंगलवार को मुस्लिम मंच द्वारा गांधी मैदान से रैली निकाली गई। यह रैली टॉवर चौक, स्टेशन रोड, मुख्य बाजार, सुभाष चौक होकर अनुमंडल कार्यालय पहुंची। इस दरम्यान हाथों में तिरंगा व तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वहीं अनुमंडल कार्यालय के समीप वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को वापस लेने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। इसके बाद उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दरम्यान वक्ताओं ने वक्फ संशोधन विधेयक की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विधायी भेदभाव की ओर बढ़ाया गया एक खतरनाक कदम बताया है। वहीं सभी धर्मनिरपेक्ष दलों और विपक्षी नेताओं से इस विधेयक का विरोध करने का आग्रह किया है। कहा कि इस विधेयक को लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीकों से चुनौती दी जाएगी और आगे भी विरोध-प्रदर्शन जारी रहेंगे। मौके पर मोहम्मद हफीज, नाजीर हुसैन,अलीमुद्दीन अंसारी, सादिक अंसारी, जसीम अंसारी, रिजवान शेख, मुख्तार अंसारी, तनवीर आलम, आफताब दिलकश, अलाउद्दीन अंसारी, मुन्ना खान सहित मुस्लिम मंच के सदस्य मौजूद थे।
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम:
वक्फ संशोधन बल 2025 के विरोध में होने वाले प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुबह से ही विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस दरम्यान पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रंजीत मंडल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल पैदल गश्त कर रही थी।
फोटो जामताड़ा 04: मंगलवार को जामताड़ा सुभाष चौक पर विरोध-प्रदर्शन करते मुस्लिम मंच के सदस्य।
-------------------------------------------------------------------------------------------
पसमांदा समाज के बेहतरी के लिए जरूरी था वक्फ संशोधन बिल: रहमानी
पसमांदा नेता सह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मौलाना अब्दुर रकीब रहमानी ने कहा कि लोकसभा व राज्यसभा से पारित वक्फ संशोधन विधेयक 2025 से मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग के हितों की रक्षा होगी। मुसलमानों की तरक्की के लिए एक नया रास्ता तैयार खुलेगा। कहा कि इस बिल से कब्रिस्तान, मस्जिद, ईदगाह, इबादत गाह , खानकाह, मजार, को किसी तरह की कोई नुकसान नहीं है। कुछ लोगों द्वारा बार-बार लोगों को गुमराह किया जाता है। पहले भी अफवाहें उड़ाई गई थी सीएए से मुसलमान की नागरिकता चली जाएगी। कानून बने हुए 06 साल हो गए। अभी तक किसी की नागरिकता पर कोई सवाल खड़ा नहीं हुआ है। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुसलमान बच्चों के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर देखना चाहते हैं।
फोटो जामताड़ा:अब्दुर रकीब रहमानी,जिलाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।