Grand Shiv Barat Preparations Complete for Mahashivratri in Kesariya केसरिया में शिव बारात की तैयारी पूरी, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsGrand Shiv Barat Preparations Complete for Mahashivratri in Kesariya

केसरिया में शिव बारात की तैयारी पूरी

महाशिवरात्रि पर केसरिया में भव्य शिव बारात की तैयारियां पूरी हो गई हैं। केसरनाथ महादेव मंदिर को सजाया गया है और नगर को शंकर भगवान के झंडों से सजाया गया है। बारात बैश्ख्वा से शुरू होकर विभिन्न मार्गों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 26 Feb 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
केसरिया में शिव बारात की तैयारी पूरी

केसरिया, निज संवाददाता। महाशिवरात्रि पर निकलने वाली भव्य शिव बारात को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केसरिया के केसरनाथ महादेव मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। केसरिया में आधा दर्जन तोरण द्वार बनाए गए हैं। पूरा नगर पंचायत क्षेत्र शंकर भगवान के झंडे से पट गया है। आयोजन समिति के सदस्य बिशुराज सिंह ने बताया कि शिव बारात बैश्ख्वा स्थित शिव मंदिर से निकलेगी और केसरिया के विभिन्न मार्गों से होते हुए केसरनाथ मंदिर पहुंचेगी, जहां पूजा अर्चना की जाएंगी। शिव बारात में हाथी, घोड़े, बैंड बाजा, आधा दर्जन झांकी व सैकड़ों शिव भक्त शामिल होंगे। शाम को महाआरती के बाद शिव पार्वती विवाह की रस्म पूरी होगी। भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल जिले से मंगाया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजन सिंह, विश्वजीत सिंह, रवि जायसवाल, रंजन गुप्ता, चुन्नू सिंह, कुणाल सिंह, कुश सिंह, गौरव जायसवाल, अविनास सिंह इत्यादि आयोजन समिति के सदस्य लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।