Nepal Road Accident Claims Life of Madhuban Resident Lalit Chaudhary सड़क दुर्घटना में मधुबन के अधेड़ की काठमांडू में मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsNepal Road Accident Claims Life of Madhuban Resident Lalit Chaudhary

सड़क दुर्घटना में मधुबन के अधेड़ की काठमांडू में मौत

नेपाल के काठमांडू में व्यवसाय करने वाले मधुबन थाना के टीकम ग्राम के ललन चौधरी (60) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। काठमांडू से लौटते समय सुमो गाड़ी का ब्रेक फेल होने से उनकी मृत्यु हो गई। उनका शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 18 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में मधुबन के अधेड़ की काठमांडू में मौत

मधुबन,निसं। नेपाल के काठमांडू में व्यवसाय करने वाले मधुबन थाना के टीकम ग्राम के एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में नेपाल में हो गयी है। काठमांडू में पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव रविवार को मधुबन के टीकम ग्राम में पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। राजद के जिला उपाध्यक्ष कमलेश चौधरी ने बताया कि मृत व्यक्ति टीकम ग्राम का ललन चौधरी (60) था। वह कई वर्षों से नेपाल के काठमांडू में व्यवसाय करते थे। वे अपने भाई मदन चौधरी की पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए एक सप्ताह पूर्व काठमांडू से अपने गांव टीकम आए थे।

गत 16 मई को लौटने के क्रम में काठमांडू से 15 किलोमीटर पहले दक्षिणी काली के पास सुमो गाड़ी का ब्रेक फेल होने के कारण वे सड़क पर गिर गए। इससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। मृतक को चार पुत्री व एक पुत्र है। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।