बाइक पर लदे 176 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
पताही थाना पुलिस ने सुगापीपर से 176 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान अशोक पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने वाहन जांच के दौरान उसे पकड़ा और उसे न्यायिक हिरासत में...

पताही,एसं। पताही थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुगापीपर से बाइक पर लदे 176 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी जिसके अलोक में थाना क्षेत्र के सुगापीपर में दारोगा अखिलेश कुमार राय, धनंजय कुमार, अजय कुमार व पुलिस बल के जवानो द्वारा अहले सुबह वाहन जांच की जा रही थी। इसी क्रम में एक बाइक पर लदे 176 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान शिवहर जिला के पिपराही थाना क्षेत्र के नया गांव महुआवा निवासी अशोक पासवान के रूप में हुई है। गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।