पहाड़पुर में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
पहाड़पुर पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप पर छापेमारी कर 110 लीटर विदेशी शराब बरामद की। रविवार की सुबह, सरेया वृत्ति गांव के पास एक बोलेरो में 540 टेट्रा पैक और 17 बोतलें मिलीं। दो शराब धंधेबाजों, सुमित...

पहाड़पुर,निज संवाददाता। पहाड़पुर पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप पहुंचने की गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के सरेया वृत्ति गांव के समीप गहिरी मिशन जाने वाली मुख्य सड़क पर रविवार अहले सुबह छापेमारी कर एक बोलेरो पर लदे टेट्रा पैक (180एमएल ) 540 पीस व रॉयल स्टेज का बड़ा बोतल 17 पीस कुल 110 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की विदेशी शराब की बड़ी खेप आने वाली है। त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त सड़क पर उजले रंग के बोलेरों को रोका गया जिसके डक्किी में रखे 540 पीस टेट्रा पैक (180 एमएल) व 17 पीस रॉयल स्टेज (750 एमएल) का बोतल(कुल 110 लीटर) विदेशी शराब बरामद किया गया।
साथ ही पश्चिमी चम्पारण जिला अंतर्गत नौतन थाना क्षेत्र के श्यामपुर कोतराहां गांव वार्ड नंबर 04 निवासी सुमित यादव व मुन्ना यादव को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार,एसआई सोनू कुमार,एएसआई राजीव कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।