Protests Erupt Over Poor Healthcare Services at Primary Health Center in Piprakothi अनियमितता को लेकर पीएचसी में ग्रामीणों ने किया हंगामा, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsProtests Erupt Over Poor Healthcare Services at Primary Health Center in Piprakothi

अनियमितता को लेकर पीएचसी में ग्रामीणों ने किया हंगामा

पीपराकोठी के झखरा चौक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों ने कुव्यवस्था के खिलाफ हंगामा किया। मुखिया संतोष शर्मा के नेतृत्व में पीएचसी में ताला लगाया गया। लोगों ने चिकित्सा प्रभारी पर गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 27 Jan 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
अनियमितता को लेकर पीएचसी में ग्रामीणों ने किया हंगामा

पीपराकोठी,एसं। प्रखंड के झखरा चौक स्थित प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में कुव्यवस्था को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को हंगामा किया। सूर्यपुर पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में पीएचसी में ताला लगा हंगामा किया गया। हालांकि ससमय डा.धनंजय कुमार व कर्मी मौजूद थे। जिन्हें मेन गेट पर ताला जड़ बंधक बना विरोध प्रदर्शन किया। उक्त लोगों ने चिकित्सा प्रभारी व एक कर्मी पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए नारे बाजी की। मुखिया संतोष शर्मा ने कहा कि यहां पीएचसी प्रभारी के नहीं आने से अन्य कर्मी मनमानी करते हैं। जिससे प्रखण्ड व पंचायत क्षेत्र के लोगों को समुचित स्वास्थ लाभ नहीं मिल रहा। इस बाबत चिकित्सा प्रभारी शिवानी गुप्ता से पूछने पर कहा कि वे केन्द्र पर प्रतिदिन जाती है। सभी आरोप गलत है। कहा कि अगर कर्मी पर किसी ने राशि मांगने का आरोप लगाया है तो जांच कर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।