Residents Demand Quality Improvement in Road Construction Amid Cracks in New PCC Road रक्सौल : निर्माण कार्य पूरा नहीं, दरकने लगी सड़क, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsResidents Demand Quality Improvement in Road Construction Amid Cracks in New PCC Road

रक्सौल : निर्माण कार्य पूरा नहीं, दरकने लगी सड़क

शहर के अति पिछड़ा वार्ड सात में लगभग 20 लाख की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क में कई स्थानों पर दरारें आ गई हैं। मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सड़क निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 2 May 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
रक्सौल : निर्माण कार्य पूरा नहीं, दरकने लगी सड़क

शहर के अति पिछड़ा वार्ड सात अहिरवाटोला में रेल फाटक लाइट ओवरब्रिज एनएच 28 से छतवन पेड़ गांव के पास तक निर्मित होंने वाली लगभग 20 लाख की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पूरा होंने से पहली ही कई स्थानों पर दरार पड़ गयी । मोहल्ले के लोगों ने सड़क निर्माण पर सवाल खड़ा करते इसकी सूचना नप कार्यपालक पदाधिकारी को दी है। बावजूद इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी। फिलहाल कार्य को बंद रखा गया है जिससे मुहल्ले के लोगों व राहगीरों को आने जाने में असुविधा हो रही है। उक्त सड़क निर्माण स्थानीय निकाय की ओर से लगभग 2082462 रूपये की लागत से टेंडर किया गया है।

सड़क निर्माण के पूर्व सड़क के नीचे ईट सोलिंग करना था। सड़क के मात्र एक चौथाई हिस्से में ही ईट सोलिंग की गयी है। सड़क निर्माण में पाकुड़ का चिप्स लगाना था। जबकि घटिया पत्थर का उपयोग किया गया है। सड़क निर्माण करते एयर प्रेसर से ढलाई करना था। एयर प्रेसर से ढलाई कार्य नहीं किया गया। जिसके कारण सड़क निर्माण कार्य के पहले ही कई स्थानों पर दरक गयी है । यह सड़क सरिसवा नदी के किनारे से निकलती है। गांव के नन्दलाल यादव, सुरेश प्रसाद, ध्रुव शर्मा, रामबाबू, परदेशी, राजेंद्र राम ने बताया कि इस गांव में शहर से आने का यही एक सहारा है। अधिकांश आबादी दलितों व पिछड़ों की है। आजादी के बाद यह पहला मौका है जब इस गांव में वर्षो बाद सड़क निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में सड़क निर्माण घटिया हो।तो इस गांव के लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है। गांव के लोगों ने इसकी जांच कर गुणवता में सुधार की मांग की है। मामले में नप कार्यपालक अधिकारी मनीष कुमार ने बताया मामले की जांच कराकर समुचित कार्रवाई की जायेगी। जनहित के मामले में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। जांच में यदि गड़बड़ी पायी जाती है। तो राशि की कटौती भी की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।