Suspicious Death of 50-Year-Old Rickshaw Driver in Mohkhalispur Village वृद्ध की संदेहास्पद स्थिति में मौत , परिजन लगा रहे हत्या का आरोप, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSuspicious Death of 50-Year-Old Rickshaw Driver in Mohkhalispur Village

वृद्ध की संदेहास्पद स्थिति में मौत , परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

बंजरिया प्रखंड के मोखलिसपुर गांव में 50 वर्षीय हीरामन पासवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। वह रोज शहर में रक्शिा चलाता था। सोमवार को उसे मारकर बैट्री रक्सिा से झखिया में फेंक दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 23 April 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
 वृद्ध की संदेहास्पद स्थिति में मौत , परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

बंजरिया, एस । बंजरिया प्रखंड के मोखलिसपुर गांव के एक वृद्ध की मृत्यु सोमवार को संदेहास्पद स्थिति में हो गई । मृतक का नाम हीरामन पासवान 50 वर्ष के करीब है। वह रक्शिा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । उसके भतीजा ने बताया कि मृत शहर के नकछेद टोला के एक ब्यक्ति का रक्सिा चलाता था जो रोजाना सुबह में अपने गांव से रक्सिा चलाने शहर जाया करता था और रात को फिर अपने घर आ जाता था । दो महीने के बाद मृतक फिर से सोमवार को रक्सिा चलाने के लिए नकछेद टोला गया था । शाम को मृतक के घर पर फ़ोन आया कि किसी ब्यक्ति द्वारा उसके चाचा को मारकर बैट्री रक्सिा से झखिया में फेंक दिया है । बंजरिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वही पूछताछ के लिए शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मृतक के परिजन ने बताया कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।