Textbook Distribution Delayed in Dhaka Schools as New Academic Session Begins ढाका में किताबों का वितरण नहीं हो पाया है शुरू, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTextbook Distribution Delayed in Dhaka Schools as New Academic Session Begins

ढाका में किताबों का वितरण नहीं हो पाया है शुरू

ढाका में सरकारी स्कूलों के लिए किताबें आ गई हैं लेकिन वितरण अभी शुरू नहीं हुआ है। वर्ग 1 से 8 तक की किताबें बीआरसी में पहुंच गई हैं, लेकिन वर्ग 4 और 8 की किताबें नहीं आई हैं। बच्चों को पढ़ाई में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 6 April 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
ढाका में किताबों का वितरण नहीं हो पाया है शुरू

सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका में सरकारी स्कूलों में वितरण के लिए किताबें आ गई है लेकिन इसका वितरण शुरू नहीं हो पाया है। वर्ग 1 से 8 तक में वर्ग 4 व 8 को छोड़ सभी वर्गों के लिए किताबें बीआरसी में पहुंच गई है। नए सत्र की शुरुआत हो गई है लेकिन किताबों का वितरण नहीं होने से बच्चों को पढ़ाई में परेशानी हो रही है। ढाका प्रखंड में वर्ग प्राथमिक व मध्य वद्यिालयों की संख्या 188 है, जिसमें करीब चालीस हजार बच्चे नामांकित हैं। इन बच्चों के लिए सरकारी स्तर पर किताबें भेजी गई हैं। फिलहाल जो बच्चे हैं वे दूसरों से किताब लेकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। बीईओ रविकांत कुमार ने बताया कि दो वर्ग का अभी किताब नहीं पहुंच पाया है, जिसके कारण इसका वितरण नहीं किया जा रहा है। यदि दो तीन दिन में इन दो वर्गों की किताबें नहीं पहुंची तो इसका वितरण शुरू कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।