Two Players from East Champaran Selected for Bihar Team in Khelo India Football Camp एसजीएफआई राष्ट्रीय अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में हुआ चयन, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTwo Players from East Champaran Selected for Bihar Team in Khelo India Football Camp

एसजीएफआई राष्ट्रीय अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में हुआ चयन

पूर्वी चम्पारण के दो खिलाड़ी राज कुमार और अभिजीत कुमार का बिहार टीम में चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ी स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी के अंडर 14 के खिलाड़ी हैं। उन्होंने हाल ही में जिला फुटबॉल लीग में अच्छा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 23 April 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
 एसजीएफआई राष्ट्रीय अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में हुआ चयन

मोतिहारी,नप्रि। एसजीएफआई खेलो इंडिया फुटबॉल कैंप के लिए पूर्वी चम्पारण के दो खिलाड़ी राज कुमार व अभिजीत कुमार का बिहार टीम में चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ी स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी के अंडर 14 के खिलाड़ी हैं। हाल में ही जिला फुटबॉल लीग मैच में दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर स्पोर्ट्स क्लब अंडर 14 टीम को चैंपियन कराया था। ईस्ट चम्पारण फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रभाकर जयसवाल ने बताया कि राज कुमार व अभिजीत कुमार का चयन एसजीएफआई राष्ट्रीय अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में हुआ है जो महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक खेला जाएगा। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता प्राप्त की है । मैच में भाग लेने के लिए दोनों खिलाड़ी महाराष्ट्र के लिए पटना से रवाना चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर ईस्ट चम्पारण फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष श्री प्रकाश चौधरी , विजय अग्रवाल,विशंभर पाठक, सचिव प्रभाकर जयसवाल, उपसचिव शंभू प्रसाद यादव, हरजीत सिंह राजू , कोषाध्यक्ष भानु प्रकाश, टीम मैनेजर रवि कुमार , ज्ञानेश्वर प्रसाद, जोहा अफजल, अमित सेन, भूतपूर्व खिलाड़ी एवं स्पोर्ट्स क्लब के उपाध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद तैयब एवं मोहम्मद नूर आलम, दिवाकर जयसवाल,आर.डी.पी.एस. के सचिव उज्जवल जयसवाल ने बधाई देते हुए दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भवष्यि की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।