बाइक लगाने को लेकर विवाद में सीआरपीएफ जवान की शरारती तत्वों ने की पिटाई
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के समीप बाइक लगाने को लेकर विवाद में शरारती तत्वों ने सीआरपीएफ जवान के साथ मारपीट किया। जिसमें सीआरपीएफ जवान जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रमनकाबाद पश्चिम पंचायत के बड़की हथिया गांव निवासी स्व. बिपिन साह का पुत्र सीआरपीएफ जवान मुरारी कुमार छुट्टी पर अपने घर आया था। अंबेडकर चौक पर उसका छोटा भाई उसे रिसीव करने के लिए बाइक से आया था। उसके छोटे भाई ने बाइक को एक दुकान के सामने लगाया था। तभी सीआरपीएफ जवान मुरारी कुमार बस से उतरने के बाद कुछ जरूरी सामान खरीदने चला गया। तभी एक स्थानीय व्यक्ति ने उसके छोटे भाई को बाइक हटाने के लिए कहा। उसके छोटे भाई ने कहा कि मेरा बड़ा भाई आ रहा है मैं उनके आते ही बाइक हटा लूंगा। लेकिन वह व्यक्ति उसके छोटे भाई के साथ गाली गलौज करने के साथ उसकी पिटाई करने लगे। शोरगुल होने पर जब सीआरपीएफ जवान मुरारी कुमार वहां पहुंचा तो वह बीच बचाए करने लगा तो स्थानीय व्यक्ति ने उसके साथ भी मारपीट की। उस स्थानीय व्यक्ति के साथ-साथ कुछ और असामाजिक तत्वों ने भी सीआरपीएफ जवान के साथ जमकर मारपीट की इस संबंध में सीआरपीएफ जवान मुरारी कुमार ने बताया कि 8-10 अज्ञात लोगों ने मिलकर मुझ पर हमला कर दिया और लोहे के रॉड से मार कर मेरा दाहिना कंधा तोड़ दिया। उसने बताया कि मामले की सूचना हवेली खड़गपुर थाना को दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
---------------------------------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।