नवजात को स्टेरलाइज तौलिया में लपेट कर वार्मर में रखने का निर्देश
मुंगेर के सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में एन्क्वास तैयारी का निरीक्षण किया गया। उपाधीक्षक डा. रमण कुमार ने नवजातों के इलाज का अवलोकन किया और स्टेरलाइज तौलिया का उपयोग करने का निर्देश दिया। अस्पताल...

मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में एन्क्वास के तहत की गई तैयारी का जायजा गुरूवार को अस्पताल उपाधीक्षक डा.रमण कुमार एवं प्रबंधक तौसिफ हसनैन ने लिया। उपाधीक्षक ने वार्ड की इंचार्ज के साथ बैठक कर एन्क्वास चेकलिस्ट के अनुरूप नवजातों के इलाज का अवलोकन किया। इस दरम्यान वार्मर मशीन में तौलिया में लपेट कर इलाजरत नवजात को देखा। जबकि चेकलिस्ट के अनुसार स्टेरलाइज तौलिया में नवजात को लपेट कर वार्मर में रखने का प्रावधान है। इस पर उपाधीक्षक ने तौलिया को स्टेरलाइज कर नवजात को लपेट कर रखने का निर्देश दिया। इसके लिए अस्पताल उपाधीक्षक को 06 ऑटोक्लेव स्टेरलाइजेशन मशीन और छह ड्रम एसएनसीयू वार्ड को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पिरामल की डा. नीलू भी मौजूद थी।
बता दें कि सदर अस्पताल द्वारा 7 वार्ड में एन्क्वास सर्टिफिकेशन हेतु स्वास्थ्य समिति को आवेदन किया गया है। इसके आलोक में स्टेट असेसमेन्ट टीम कभी भी एन्क्वास चेकलिस्ट के अनुरूप मरीजों को मिल रही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा का जायजा ले सकती है। स्टेट असेसमेन्ट टीम के विजीट को लेकर अस्पताल प्रबंधन लगातार सभी वार्ड में विजिट कर स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त करने का प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।