दिल्ली की महिलाओं को 36,000 रुपये वाला तोहफा दे सकती हैं रेखा गुप्ता
भाजपा सरकार प्रस्तावित इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी 2.0 के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की खरीद पर 36 हजार रुपये तक की सब्सिडी दे सकती है।

दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार जल्द ही महिलाओं एक खास तोहफा दे सकती है। भाजपा सरकार प्रस्तावित इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी 2.0 के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की खरीद पर 36 हजार रुपये तक की सब्सिडी दे सकती है। पॉलिसी ड्राफ्ट के मुताबिक यह लाभ सबसे पहले आवेदन करने वाली उन 10 हजार महिलाओं को मिलेगा जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी है।
यह प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है और इसे जल्द मंजूरी मिल सकती है। महिलाओं को ईवी की ओर प्रोत्साहित करने के लिए प्रति किलोवाट-घंटे (KWH) पर 12 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी जो अधिकतम 36 हजार रुपये तक हो सकती है।
केंद्र सरकार की पीएम ई-ड्राइव योजना के पूरक के रूप में तैयार की गई ईवी नीति 2.0 का उद्देश्य दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता बढ़ाना है। यह योजना 31 मार्च 2030 तक लागू रहेगी। इसके तहत ना केवल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बल्कि तिपहिया और व्यावसायिक वाहनों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा।