Jamalpur Celebrates Unity in Diversity at Ram Navami Ceremony गंगा-जमना की संस्कृति की धनी है जमालपुरवासी, रामनवमी शोभा यात्रा जुलूस में दिखा: एसएचओ जमालपुर रामनवमी शोभा यात्रा कमेटी की ओर से शहर के 30 लोग सम्मानित, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsJamalpur Celebrates Unity in Diversity at Ram Navami Ceremony

गंगा-जमना की संस्कृति की धनी है जमालपुरवासी, रामनवमी शोभा यात्रा जुलूस में दिखा: एसएचओ जमालपुर रामनवमी शोभा यात्रा कमेटी की ओर से शहर के 30 लोग सम्मानित

जमालपुर में रामनवमी शोभा यात्रा कमेटी द्वारा दलहट्टा दुर्गा मंदिर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महंत नरसिंह दास की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में पुलिस-प्रशासन, समाजसेवियों और रामभक्तों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 21 April 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
गंगा-जमना की संस्कृति की धनी है जमालपुरवासी, रामनवमी शोभा यात्रा जुलूस में दिखा: एसएचओ  जमालपुर रामनवमी शोभा यात्रा कमेटी की ओर से शहर के 30 लोग सम्मानित

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर रामनवमी शोभा यात्रा कमेटी की ओर से रविवार को स्थानीय दलहट्टा दुर्गा मंदिर परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। समारोह की अध्यक्षता कमेटी के महंत नरसिंह दास ने की, तथा संचालन शोभा यात्रा संयोजक भवेश चौधरी ने किया। मौके पर करीब 30 पुलिस-प्रशासन, रामभक्त, समाजसेवी किए गए। मौके पर आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ राजेश कुमार ने कहा कि जमालपुर शहर सर्वधर्म सम्भाव का प्रतीक है। यहां गंगा-जमुना की संस्कृति में लोग जीते हैं। यही कारण है कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई जैसे त्योहारों में एकता, भाईचारगी और सौहार्द का वातावरण देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि रामनवमी यात्रा जुलूस में भी गंगा-जमुना की झलक दिखी थी। पुलिस-प्रशासन को भी ऐसी ही उम्मीद थी।

ईस्ट कॉलोनी थाना के प्रभारी एसएचओ संजीत कुमार ने कहा कि हमे गर्व है कि जमालपुर में लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में धार्मिक अनुष्ठान कार्य करते और त्योहार मनाते हैं। इसमें एक दूसरे को सबलोग सहयोग करते हैं। महंत नरसिंह दास ने कहा कि हिन्दू त्योहारों में स्थानीय पुलिस-प्रशासन, समाजसेवियों, रामभक्तों व मीडियाकर्मियों का पूरा सहयोग मिलता रहा है। आने वाले दिनों में भी हम ऐसी ही उम्मीद करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।