व्यापारिक समर्पण और संगठन की सशक्त यात्रा का स्वर्णिम उत्सव
फोटो-4, मंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के स्वर्ण जयंती समारोह को उद्घाटन करते बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, पटना के अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी व मेयर

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर के व्यापारिक इतिहास में रविवार का दिन एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गया, जब मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह का भव्य आयोजन मुंगेर क्लब में किया। समारोह में राज्य एवं जिले के अनेक प्रतिष्ठित व्यापारिक, प्रशासनिक एवं सामाजिक हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने संगठन की ऐतिहासिक यात्रा और उसके योगदान को सराहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, पटना के अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी, जबकि अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मुंगेर नगर निगम की मेयर कुमकुम देवी ने समारोह की शोभा बढ़ाई। स्वर्ण जयंती समारोह की शुरुआत प्रातः 11:30 बजे दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें सभी गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। इसके बाद राष्ट्रगान और फिर अध्यक्ष अशोक सितारिया द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने संगठन की 50 वर्षों की यात्रा, चुनौतियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, पटना के महामंत्री पशुपतिनाथ पांडेय, मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष पीके अग्रवाल, आजीवन सदस्य निरंजन शर्मा, आईटीसी, मुंगेर के महाप्रबंधक एवं चैंबर के अन्य प्रमुख पदाधिकारीगण शामिल रहे। वहीं, कार्यक्रम के संयोजक मनोज जैन थे और मंच संचालन का दायित्व प्रवक्ता जय किशोर संतोष निभा रहे थे।
साविनियर संपादन में रविशंकर प्रसाद, नवीन गुप्ता, संजय जालान, अभिषेक कुमार, उदय कुमार, एनके पाहुजा, सहित 20 से अधिक वरिष्ठ सदस्यों ने योगदान दिया। चैंबर की इस ऐतिहासिक सफलता को साकार रूप देने में पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिनेश सिंह और सह सचिव रिषभ मिश्रा की भूमिका उल्लेखनीय रही। यह समारोह न केवल चैंबर ऑफ कॉमर्स के गौरवशाली इतिहास की झलक था, बल्कि आने वाले वर्षों के लिए व्यापारिक समुदाय को नई प्रेरणा और दिशा देने वाला अवसर भी सिद्ध हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।