Munger Municipal Corporation s Development Plans Stalled Pond Beautification Delayed एक साल बाद भी दो तालाब का नहीं हुआ जीर्णोद्धार, तीन बार टेंडर हुआ कैंसिल, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger Municipal Corporation s Development Plans Stalled Pond Beautification Delayed

एक साल बाद भी दो तालाब का नहीं हुआ जीर्णोद्धार, तीन बार टेंडर हुआ कैंसिल

मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में विकास योजनाओं की स्थिति हास्यास्पद है। एक साल बाद भी राजा तालाब और मिर्ची तालाब का सौन्दर्यीकरण नहीं हुआ है। कार्यपालक अभियंता के पास योजनाओं की जानकारी नहीं है। मिर्ची...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 8 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
एक साल बाद भी दो तालाब का नहीं हुआ जीर्णोद्धार, तीन बार टेंडर हुआ कैंसिल

मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम क्षेत्र में विकास संबंधी अधिकांश योजनाएं नगर विकास प्रमंडल के इंजीनियरों द्वारा तैयार प्राक्कलन के अनुसार होता है। परंतु हाल के दिनों में नगर निगम अंतर्गत कार्यरत नगर विकास प्रमंडल के इंजीनियरों की स्थिति हास्यास्पद बनी है। एक साल बाद भी शहर के दो तालाब का सौन्दर्यीकरण नहीं हो सका। लेकिन इस संबंध में कार्यपालक अभियंता को कोई जानकारी ही नहीं है। छह माह पूर्व नगर निगम में योगदान करने वाले नगर विकास प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को योजनाओं के संबंध में खासकर पुरानी योजनाओं के संबंध में कोई जानकारी तक नहीं है। दरअसल नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 02 तालाब सर्किट हाउस के पीछे स्थित राजा तालाब और लाल दरवाजा स्थित मिर्ची तालाब का सौन्दर्यीकरण 2.64 करोड़ की लागत से जल जीवन हरियाली योजना के तहत होना था।

नगर विकास प्रमंडल द्वारा पिछले वर्ष सर्किट हाउस के पीछे 3.5 एकड़ में फैले राजा तालाब सौन्दर्यीकरण के लिए 2 करोड़ 17 लाख तथा मिर्ची तालाब के लिए 47 लाख प्राक्कलन तैयार कर नगर विकास विभाग के मुख्य अभियंता को विभागीय स्वीकृति के लिए भेजा गया था। परंतु आज तक इन दोनों तालाब का जीर्णोद्धार नहीं हो पाया। इस संबंध में नगर विकास प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार से पूछे जाने पर स्पष्ट कहा कि साल भर पुरानी योजना है, इस बारे में वह नहीं बता सकते। छह माह पूर्व ही वह योगदान दिए हैं। सहायक अभियंता ही इस संबंध में विस्तार से बता सकेंगे। ऐसे में नगर निगम अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। ----- तालाब में क्या-क्या होना था सौन्दर्यीकरण एक वर्ष पूर्व भेजे गए स्टीमेट के अनुसार दोनों तालाब का पानी सूखाकर तालाब को गहरा कर सीढ़ी घाट का निर्माण किया जाना था। इसके अलावा सर्किट हाउस के पीछे स्थित राजा तालाब के चारो किनारे 4 फीट चौड़ा पेभर ब्लॉक बिछा कर पाथवे निर्माण, तीन किनारे चारदिवारी निर्माण, तथा तालाब किनारे 100 फीट लम्बा और 62 फीट चौड़ा सीढ़ी घाट का निर्माण किया जाना था। राजा तालाब का तीन बार निविदा कैंसिल नगर विकास प्रमंडल के सहायक अभियंता अब्दुज्जमा बताते हैं कि विभाग को भेजे गए प्राक्कलन के बाद विभागीय स्तर पर राजा तालाब सौन्दर्यीकरण का तीन बार निविदा निकाला गया। हर बार निविदा में दो तीन संवेदक शामिल हुए। लेकिन संवेदकों के कागजात में त्रुटि रहने के कारण तीनों बार निविदा कैंसिल कर दी गई। मिर्ची तालाब का स्टीमेट विभाग से स्वीकृत सहायक अभियंता बताते हैं कि मिर्ची तालाब का सौन्दर्यीकरण के लिए 47 लाख का प्राक्कलन बनाकर विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा गया था। विभाग से स्टीमेट स्वीकृत होकर आ गया है। शीघ्र ही मिर्ची तालाब के सौन्दर्यीकरण का कार्य आरंभ होगा। स्टीमेट के अनुसार तालाब के रेलवे साइड किनारे सीढ़ी घाट का निर्माण किया जाना है। बोले नगर आयुक्त सर्किट हाउस के पीछे स्थित राजा तालाब का टेंडर विभाग से कैंसिल हो गया है। मिर्ची तालाब का स्टीमेट विभाग से स्वीकृत हो गया है। टेंडर के बाद शीघ्र ही सौन्दर्यीकरण का काम आरंभ हो जाएगा। नगर विकास प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कार्यालय से गायब रहते है। विभाग को भी इससे अवगत कराया गया है। - कुमार अभिषेक, नगर आयुक्त, नगर निगम, मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।