ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव
: प्राचार्य तारापुर, निज संवाददाता। ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल तारापुर ने अपना छठा स्थापना दिवस विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को समारोहपूर्वक मनाया। का

तारापुर, निज संवाददाता। ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल तारापुर ने अपना छठा स्थापना दिवस विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को समारोहपूर्वक मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अभिषेक अग्रवाल, प्रिसिंपल राजीव कुमार सिंह एवं मंजू अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्रा खुशी,ब्यूटी,स्नेहा, श्रुति, मानवी,कृतिका के द्वारा पेश किये गये गणेश वंदना गजानना गजानना के साथ किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित आगंतुकों का छात्रा ब्यूटी,स्नेहा, तितिक्षा,साक्षी कृतिका ने स्वागत गान गाकर किया।मौके पर विद्यालय की छात्रा श्रुति, सान्वी, खुशी,अदिति, सौम्या, आकांक्षा, साक्षी ने गर्ल्स पावर पर डांस कर खूब तालियां बटोरी,वहीं माधवी, कृतिका, श्रुति,नंदनी,स्नेहा,ब्यूटी ने नृत्य के माध्यम से मां की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मैंने पूछा चांद से,रंग दे बसंती,ओ री गोरी,मेघा बरसो रे,ये है मेरा बिहार,मैं निकला गाड़ी लेके गाने पर छात्र छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को जहां खूब झुमाया। प्रिंसिपल ने अपने संबोधन में कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के गतिविधि के बारे में जानकारी अवश्य लें। बच्चों को समाज का पथ प्रदर्शक बनाने के लिए हमलोग ई क्यू पर काम कर रहे हैं। विद्यालय और अभिभावक दोनो एक दूसरे के पार्टनर हैं और दोनों के समन्वय से ही हम बच्चों को बेहतर बना सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।