विभिन्न संगठनों, रेल यूनियनों व पार्टियों ने रेलमंत्री को सौंपा ज्ञापन, मिला अश्वासन
जमालपुर में विभिन्न संगठनों और पार्टियों ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को रेल से जुड़ी समस्याओं और मांगों का ज्ञापन सौंपा। विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने 11 सूत्री मांगें प्रस्तुत कीं, जिसमें जमालपुर रेल...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर व मुंगेर की रेल से जुड़ी समस्याओं व मांगों को लेकर शुक्रवार को विभिन्न संगठनों, पार्टियों, रेल यूनियनों ने अपन-अपना ज्ञापन रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपा, तथा रेलमंत्री ने भी ज्ञापन संबंधित मांगों को गौर से सुना और भरोसा दिया कि जो संभव होगा, वो किया जाएगा। सबसे पहले ज्ञापन देने वालों में जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने इरिमी सभागार में आयोजित समारोह में 11 सूत्र मांगों को सौंपा। उन्होंने कहा कि जमालपुर रेल कारखाना के संबंध में मेरे द्वारा गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से विधानसभा में सवाल उठाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में बिहार सरकार ने पत्रांक - 1288 दिनांक 17 मार्च 2021 को आग्रह किया था कि जमालपुर रेल कारखाना निर्माण कारखाना हो इस पर भारत सरकार विचार करना चाहिए।
जमालपुर रेल कारखाना सहित अन्य कारखानों में उपयोग में आने वाले सामान जो बिहार प्रदेश से बाहर से मंगाया जाता है, उसे जमालपुर, मुंगेर एवं अन्य जिलों में बिहार के व्यवसाईयों से संपर्क स्थापित कर बिहार में बनवाया जाय। आधारभूत संरचना को देखते हुए जमालपुर में रेल विश्वविद्यालय बनाने और मुख्य अस्पताल को सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का दर्जा दिया जाय। वर्ष 2016 से जमालपुर नगर परिषद पर जमालपुर रेल कारखाना द्वारा सेवा कर नगर परिषद को भुगतान नई दर पर कराए, जमालपुर जुबली वेल से स्टेशन प्रवेश द्वार होते हुए 6 नंबर गेट तक की सड़के चौड़ीकरण एवं मरम्मत करने का विचार करें, रेलवे स्टेशन प्रवेश द्वार से ईस्ट कॉलोनी की ओर जाने के लिए पहले की तरह आवागमन व्यवस्था की जाय, जमालपुर दौलतपुर स्थित वाई लेग पर न्यू जमालपुर जंक्शन का निर्माण किया जाय, ट्रेन संख्या 73425 जमालपुर किऊल डीएमयू को समय पर चलाने की व्यवस्था तथा ट्रेन संख्या 13333/13334 पटना दुमका एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 22947/22948 भागलपुर सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव धरहरा स्टेशन पर कराए, बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13333/13334 पटना दुमका एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15657/15658 ब्रह्मपुत्र मेल, ट्रेन संख्या 14003/14004 न्यू दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस का ठहराव की व्यवस्था की जाय सहित अन्य मांगें रखी। इधर, जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा की ओर से 21 सूत्र मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें विशेषकर जमालपुर कारखाना को निर्माण कारखाना का दर्जा, जमालपुर कारखाना व डीजल शेड को ईसीआर जोन में शामिल करने, एलएचबी और मेमू का वर्कलोड कारखाना को दिया जाय, एससीआरए की पढ़ाई शुरू की जाय, जमालपुर में डीआरएम ऑफिस की स्थापना, वाइलेग में न्यू जमालपुर स्टेशन सहित अन्य मांगें शामिल की। मोर्चा की अगुवाई सपा जिलाध्यक्ष सह मोर्चा संयोजक पप्पू यादव ने की, मौके पर सह संयोजक कन्हैया सिंह, दिनेश सिंह, सुबोध तांती, संजीवन सिंह, जाबिर हुसैन, अमिातभ कश्यप, कृष्णानंद, अशोक सिंह, पप्पी उर्फ पप्पू यादव सहित अन्य लोग शामिल थे। इधर, राजद के जिला बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश रमण उर्फ राजू यादव ने 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन रेलमंत्री को सौंपा। इसके अलावा ईआरएमयू, कारखाना और डीजल शेड जमालपुर के कार्यकर्ता, ईआरएमसी, कारखाना शॉप व ओपन लाइन के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। जबकि भाजपा के नगर अध्यक्ष शंकर सिंह सहित अन्य ने इरिमी सभागार की समारोह में ही रेलमंत्री को ज्ञापन सौंपा। रेलमंत्री को भेंट की गयी मुंगेर बड़ी दुर्गा की तस्वीर जदयू नेता सह नप पार्षद सुमित कुमार ने रेलमंत्री को मुंगेर की बड़ी दुर्गा मां की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। रेलमंत्री मुंगेर के चंड़ी स्थान मंदिर पहुंचकर माता की पूजा-अर्चना व आराधना में शामिल हुए। मौके पर केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मुंगेर विधायक प्रणव कुमार, सौरभ निधि, मुंगेर जदयू के जिलाध्यक्ष नचीकेता मंडल सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।