Soodhi Community Meeting in Jamalpur Demand for Inclusion in OBC Category अपने हक व अधिकार की रक्षा के लिए एकजुट हो संघर्ष करें वैश्य समाज: अनिल वैद्य, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSoodhi Community Meeting in Jamalpur Demand for Inclusion in OBC Category

अपने हक व अधिकार की रक्षा के लिए एकजुट हो संघर्ष करें वैश्य समाज: अनिल वैद्य

जमालपुर में सूढ़ी समाज की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सूढ़ी जाति को अति पिछड़ा में शामिल करने की मांग की गई। साथ ही, आगामी महासम्मेलन में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सदस्यों को आमंत्रित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 22 April 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
अपने हक व अधिकार की रक्षा के लिए एकजुट हो संघर्ष करें वैश्य समाज: अनिल वैद्य

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर सदर बाजार स्थित कृष्णा कॉम्प्लेक्स विवाह भवन परिसर में सूढ़ी समाज जमालपुर की आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्षता अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन के प्रमंडलीय संयोजक अनिल वैद्य ने की, तथा संचालन संजय सरस्वती ने किया। बैठक में सूढ़ी जाति को अति पिछड़ा में शामिल करने की चिर प्रतीक्षित मांग को लेकर अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन संपूर्ण बिहार में लोगों को जागृत करने की मुहिम तेज करने पर जोर दिया गया। वहीं आगामी 8 जून को पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित होने वाले महासम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। ताकि जमालपुर व मुंगेर क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

इधर, बैठक में सर्वसम्मति से नप जमालपुर वार्ड पार्षद साईं शंकर को अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन जमालपुर इकाई का संयोजक, हरिओम मंडल को सह-संयोजक तथा मनोज कुमार को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा करीब 21 लोगों को कार्यकारिणी समिति में सदस्य बनाए गए हैं। इसमें रवीश चंद्र, ब्रजेश कुमार, उदय नारायण साह, अरुण कुमार आजाद, अमित कुमार, संतोष नायक, राजेंद्र प्रसाद मंडल, चंदन कुमार, उत्तम कुमार, विनोद कुमार, रुपेश कुमार, ध्रुव नायक, विक्की कुमार, पीयूष कुमार आदि शामिल है।

मौके पर अनिल वैद्य ने कहा कि हमें अपने हक व अधिकार की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। हमारे समाज का सर्वंगीण विकास जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रंखड व जिला में शहरी वार्ड, पंचायतों में सूढ़ी समाज को एकजुट करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जरा है। इसकी शुरूआत जमालपुर व मुंगेर में भी होनी चाहिए। मौके पर रंजीत कुमार आर्य, नवल किशोर प्रसाद, ज्योति वैध, रीता कुमारी, शर्मिला कुमार मंडल, मीना देवी, रूपेश कुमार, दिनेश प्रसाद मोदी सहत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।