Terror of Bhim Singh in Bariyarpur Land Grabbing and Murders दियारा में भी भीम सिंह का आतंक, 10 बीघे जमीन पर कर रखा है कब्जा, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTerror of Bhim Singh in Bariyarpur Land Grabbing and Murders

दियारा में भी भीम सिंह का आतंक, 10 बीघे जमीन पर कर रखा है कब्जा

बरियारपुर के दियारा क्षेत्र में भीम सिंह का आतंक बढ़ता जा रहा है। उसने 10 बीघा से अधिक जमीन पर कब्जा कर लिया है और कई किसानों को परेशान कर रहा है। हाल ही में दयावती देवी की हत्या में भी भीम सिंह का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 26 March 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
दियारा में भी भीम सिंह का आतंक, 10 बीघे जमीन पर कर रखा है कब्जा

बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर के दियारा क्षेत्र में भी भीम सिंह ने आतंक कायम कर रखा है। जानकार बताते हैं कि भीम सिंह ने 10 बीघा से अधिक जमीन पर कब्जा कर रखा है। किसानों की मानें तो एकाशी मौजा के दियारा क्षेत्र में कई किसानों के जमीन पर कब्जा कर भीम सिंह फसल उपजा रहा है। किसान मनोज कुमार, प्रदीप मंडल, उमेश मंडल ने बताया कि दियारा में जबरन जमीन पर कब्जा करने का काम कई वर्षों से भीम सिंह तथा उसका बेटा राजीव उर्फ बिल्ला करता है। किसानों ने बताया कि उसके भय से दियारा में कोई बोल नहीं पाता है। दूसरे के बोरिंग से जबरन पानी लेकर खोतों का पटवन करता है। उसका आंतक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। भीम सिंह का आतंक इतना है कि वर्ष 2008 में सीतारामपुर नजीरा गांव में पंचायत में विरोध करने पर मंगल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में मंगल सिंह के परिजनों ने समझौता कर लिया था। भीम सिंह के खिलाफ बरियारपुर थाना में शराब पीकर हंगामा करने का भी मामला दर्ज है। कई मामले भीम सिंह के भय से लोगों ने थाना में दर्ज नहीं कराया है। बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि भीम सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। दियारा का कोई किसान अबतक जमीन कब्जा करने की शिकायत नहीं की है।

------------------------------------------------------------------

दयावती देवी की हत्या में पांच नामजद, तीन गिरफ्तार, दो अब भी फरार

बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर थानाक्षेत्र के सीतारामपुर नजीरा गांव में रविवार की रात दयावती देवी की पीट- पीटकर हत्या करने के मामले में मृतका के पिता सुरेश सिंह ने बरियारपुर थाना में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में भीम सिंह उर्फ टोईया सिंह, उसकी पत्नी राधा देवी, राजीव सिंह उर्फ बिल्ला, विक्रम सिंह एवं बुद्धन सिंह को नामजद किया गया है। पुलिस ने घटना के बाद ही तीन नामजदों भीम सिंह, उसका बेटा राजीव सिंह उर्फ बिल्ला, तथा बुद्धन कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दो नामजद फरार है। थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने फरार नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सुरेश सिंह की पत्नी ग्रुप में 45 सौ रुपया जमा करने के लिए राधा देवी को दिया था। लेकिन उसने पैसा जमा नहीं किया। इसको लेकर विवाद हुआ था। इधर मृतका के पिता सुरेश सिंह ने बताया कि उसके पुत्र से खाने- पीने के लिए 500 रुपया घटना के दिन भीम सिंह ने मांगा था। रुपये नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।