शहादत समारोह में याद किए गए सड़क के लिए आत्मदाह करने वाले वंशी चाचा
मुंगेर में कानू समाज के स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वंशी चाचा का शहादत समारोह आयोजित हुआ। पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने वंशी चाचा की शहादत को याद किया। उन्होंने बागमती नदी पर पुल निर्माण की...

मुंगेर, निज संवाददाता । कानू समाज के महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वंशी चाचा का शहादत समारोह सह कानू-हलवाई मिलन समारोह का आयोजन बुधवार की शाम हरि इंटरनेशनल के प्रशाल में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप से पंचायती राज मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कानू हलवाई विचार मंच के प्रदेश संयोजक जितेन्द्र गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक गौतम कुमार गोविन्दा के अलावा मनोज साह, अर्जुन साह, अर्जुन साह, रविन्द्र साह, जितेन्द्र गुप्ता सहित काफी संख्या में कानू हलवाई जाति के लोग मौजूद थे। मुख्य अतिथि केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वंशी चाचा कानू समाज के एक महान स्वतंत्रता सेनानी थी। सीतामढ़ी जिला के बैरगेनिया में उनका घर था। परंतु जो बागमती नदी के पार पड़ता है। बागमती नदी में पुल नहीं रहने के कारण लोगों की परेशानी को देखते हुए तत्कालीन सरकार को उन्होंने अल्टीमेटम दिया था। सरकार को लिखे पत्र में बताया था कि 19 नवम्बर 92 तक बागमती नदी पर पुल नहीं बनने पर वह आत्मदाह कर लेगे। सरकार ने उनके अल्टीमेटल को हलके में लिया और पुल नहीं बनने पर वंशी चाचा ने आत्मदाह कर ली। इसके बाद सरकार ने वहां पुल का निर्माण कराया। तब से कानू हलवाई विकास मंच द्वारा प्रत्येक वर्ष उनका शहादत दिवस मनाता है। आगामी 13 अप्रैल को पटना के मिलर हाई स्कूल में शहादत दिवस मनाया जाएगा। जिसमें समाज के हजारों लोगों से शिरकत करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।