Urgent Need for School Building in Makba Panchayat Over 293 Students Affected उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मकबा को अपना भवन नसीब नहीं, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsUrgent Need for School Building in Makba Panchayat Over 293 Students Affected

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मकबा को अपना भवन नसीब नहीं

मरे के अभाव में बारी-बारी से वर्ग कक्षाओं का होता है संचालन छात्र-छात्राओं को करना पड़ता है अपनी कक्षा का इंतजार असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज प्रखंड

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 22 April 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मकबा को अपना भवन नसीब नहीं

असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज प्रखंड के मकबा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय डाढ़ा में संचालित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मकबा को 5 साल बीत जाने के बाद भी अपना भवन नसीब नही हुआ है। उक्त उच्चतर माध्यमिक विधालय वर्तमान में मध्य विद्यालय डाढ़ा के मात्र दो कमरे में संचालित है। उक्त विधालय के नवम,दशम एवं इंटरमीडिएट में नामांकित कुल 293 छात्र-छात्राओं का पठन -पाठन मात्र दो कमरे में होने से पठन- पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है।

------

कमरे के आभाव में बरामदे पर किया जा रहा वर्ग संचालन:

कमरे के अभाव में विधालय के बरामदे पर भी वर्ग का संचालन किया जा रहा है। गर्मी एवं बरसात के मौसम में बरामदे पर पठन पाठन में काफी परेशानी होती है। उसके बाद भी सभी कक्षा के छात्र- छात्राओं का वर्ग संचालन एक साथ नहीं हो पा रहा है। एक वर्ग के कक्षा संचालन के बाद उस वर्ग के छात्र -छात्राओं को दूसरी घंटी के लिए समय आने का इंतजार करना पड़ता है। स्मार्ट क्लासेस भी इसी दो वर्ग कक्षा में संचालन किया जाता है। कमरे के अभाव में छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा नहीं दी जा रही है। कंप्यूटर का उपकरण जिला से आने के बाद कमरे के अभाव में वापस जिला लौट गया।

-------

पठन-पाठन के लिये पिद्यालय में कुल 13 शिक्षक व शिक्षिकाएं हैं पदस्थापित:

विधालय में छात्र-छात्राओं के पठन -पाठन के लिए कुल 13 शिक्षक -शिक्षिकाएं पदस्थापित है। 13 शिक्षक-शिक्षिकाओं के बैठने के लिए शिक्षक कक्ष नहीं है। एक छोटे से कमरे में कार्यालय चलाया जा रहा है। कार्यालय में सभी शिक्षकों को एक साथ बैठने का जगह नहीं रहने के कारण कुछ शिक्षक बाहर फिल्ड में पेंड़ के नीचे खड़ा रहते हैं। वहीं इंटरमीडिएट विज्ञान में फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी इंटरमीडिएट कला में इकोनॉमिक्स साइकोलॉजी एवं होम साइंस तथा नवम और दशम कक्षा में सामाजिक विज्ञान और हिन्दी के शिक्षक नहीं है।

-----

बोलीं प्रधानाध्यापिका:

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रीति कुमारी ने बताया कि कमरे के अभाव में पठन -पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परेशानियों के बारे में विभागीय वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया। वहीं इस संबंध में नवनियुक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से पत्राचार कर भवन का निर्माण कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।