10 दिनों के बाद चली विक्रमशिला एक्सप्रेस, यात्रियों को राहत
जमालपुर में महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन दस दिन के लिए बंद कर दिया गया था। शुक्रवार को यह ट्रेन भागलपुर से समय पर खुली, लेकिन...

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। महाकुंभ मेला में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेन नंबर 12367/68 विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन दस दिनों तक बंद कर रखा था। लेकिन शुक्रवार से इसका परिचालन शुरू कर दिया गया है। दस दिनों के बाद अप विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर से समय पर खुली, लेकिन जमालपुर पहुंचने में अपने निर्धारित समय से 30 मिनट विलंब आयी है। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों की भीड़ ट्रेन के कोच में प्रवेश को लेकर बढ़ गयी। कोच में चढ़ने एवं सीट पर बैठने के लिए यात्री आपाधापी करते नजर आए है। जमालपुर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस जवान विक्रमशिला एक्सप्रेस के समय प्लेटफॉर्म पर तैनात रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।