पति की फटकार से आक्रोशित नवविवाहिता ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या
मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय पूजा अग्रवाल ने पति के साथ विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। पति द्वारा फटकार लगाने के बाद पूजा ने घर में फांसी लगाई। मामले की जांच के बाद शव को...

मुंगेर, निज संवाददाता। कासिम बाजार थानान्तर्गत पुरानीगंज अग्रवाल टोला निवासी प्रियम अग्रवाल की नवविवाहिता पत्नी 20 वर्षीय पूजा अग्रवाल ने रविवार की देर रात पति की फटकार से आक्रोशित होकर घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। रात में पति-पत्नी के बीच विवाद से गुस्साई नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को पुलिस ने छानबीन के पश्चात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सूचना मिलने पर मधेपुरा से मृतका के भाई धनेश्वर और सचिन मुंगेर पहुंचे। भाई धनेश्वर ने थाना को दिए आवेदन में बताया कि उसकी बहन ने गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली है। आवेदन के आलोक में यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार पुरानीगंज अग्रवाल टोला निवासी दिव्यांग प्रियम अग्रवाल की शादी 10 जून 2024 को मधेपुरा जिलान्तर्गत बिहारीगंज निवासी स्व.राजेन्द्र पोद्दार की पुत्री पूजा से हुई थी। प्रियम ने बताया कि रविवार की रात खाना खाने के बाद पूजा शौच करने की बात कहकर बाथरूम गई। काफी देर तक नहीं लौटने पर जब वह बाथरूम देखने पहुंचा तो वह मोबाइल पर से चैटिंग करती दिखी। इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई। इस बीच प्रियम ने इसकी सूचना पूजा की मां रंजू देवी व भाइयों को भी दी। इसके बाद गुस्सा में पूजा अपना कमरा अंदर से बंद करके सोने चली गई। प्रियम दूसरे कमरे में सोने चला गया। रात में जब मां उठी तो खिड़की से पूजा को साड़ी के सहारे पंखा से लटका देखा। इसके बाद कमरा का दरवाजा तोड़ पूजा को पंखा से नीचे उतारकर आनन फानन में सदर अस्पताल लाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तत्पश्चात पूजा का शव लेकर परिजन घर आए और मृतका के परिजनों तथा पुलिस को इसकी सूचना दी।
कासिम बाजार थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। मृतका के भाई के आवेदन के आलोक में यूडीकेस दर्ज किया गया है। मृतका के भाई धनेश्वर कुमार ने आवेदन में बताया है कि उसकी बहन ने गुस्से में आकर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।