जेईई मेंस : आर्किटेक्चर व बी प्लानिंग में 30 फीसदी बच्चे अनुपस्थित
मुजफ्फरपुर में जेईई मेंस परीक्षा के अंतिम दिन आर्किटेक्चर और बी प्लानिंग में 30 फीसदी बच्चे अनुपस्थित रहे। परीक्षा एक ही ऑनलाइन केन्द्र पर आयोजित की गई थी। 133 परीक्षार्थियों में से 40 अनुपस्थित रहे...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जेईई मेंस परीक्षा के अंतिम दिन आर्किटेक्चर और बी प्लानिंग में 30 फीसदी बच्चे अनुपस्थित रहे। बुधवार को जेईई मेंस के दूसरे चरण की अंतिम परीक्षा थी।
एक ही पाली में यह परीक्षा हुई। एक ही ऑनलाइन केन्द्र पर परीक्षा आयोजित की गई। 133 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिनमें 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कई परीक्षार्थी साढ़े आठ बजे के बाद पहुंचे, जिन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। ऐसे में परीक्षार्थी कर्मियों से भी उलझ पड़े। जेईई मेंस के पहले चरण और दूसरे चरण की परीक्षा के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। इसी आधार पर एडवांस के लिए रिजल्ट निकाला जाएगा। बड़ी संख्या में ऐसे परीक्षार्थी रहे हैं, जो दोनों चरण की परीक्षा में शामिल हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।