छात्र प्रोफाइल डाटा अपडेट नहीं करने में 10 बीईओ पर कार्रवाई
मुजफ्फरपुर में छात्रों का प्रोफाइल डाटा अपडेट नहीं करने के कारण 10 बीईओ पर कार्रवाई की गई है। जिले में 26 हजार छात्रों का डाटा यू डायस पर अपडेट नहीं किया गया है। डीईओ ने स्पष्टीकरण मांगते हुए इन...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। छात्रों का प्रोफाइल डाटा अपडेट नहीं करने के कारण 10 बीईओ पर कार्रवाई की गई है। जिले में अब भी 26 हजार छात्रों का डाटा यू डायस पर अपडेट नहीं किया गया है। यू डायस पर इस बार छात्रों के नामांकन के साथ ही उनका प्रोफाइल और उनको मिलने वाले लाभ का पूरा ब्योरा देना है। डीईओ ने कहा कि इन 10 प्रखंडों में सबसे अधिक डाटा लंबित रखा गया है। जिले के मुशहरी, मोतीपुर, कुढ़नी, औराई, गायघाट, सकरा, बंदरा, पारू, कटरा और बोचहां बीईओ से स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन प्रखंडों में एक हजार से सात हजार तक बच्चों का डाटा लंबित रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।