Ajit Kumar Advocates for Land Rights of Displaced Poor in Dadar भूमिहीनों को उजाड़ने से पहले बसाने की करें व्यवस्था : पूर्व मंत्री, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAjit Kumar Advocates for Land Rights of Displaced Poor in Dadar

भूमिहीनों को उजाड़ने से पहले बसाने की करें व्यवस्था : पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने दादर में बूढ़ी गंडक के कटाव से विस्थापित भूमिहीनों से मुलाकात की। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि गरीबों को उजाड़ने के बजाय उन्हें बसाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 15 April 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
भूमिहीनों को उजाड़ने से पहले बसाने की करें व्यवस्था : पूर्व मंत्री

कांटी। पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता अजीत कुमार ने मंगलवार को दादर में बूढ़ी गंडक के कटाव से विस्थापित हुए भूमिहीनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन गरीबों को उजाड़ने से पहले उन्हें बसाने की व्यवस्था करे। अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों को उजाड़ा नहीं जाए। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार भूमिहीन गरीबों को जमीन उपलब्ध कराकर उन्हें पक्का मकान देने के लिए संकल्पित है। कहा कि 50 वर्षों से दादर के गरीब परिवार बाढ़ से विस्थापित होने के बाद यहां रह रहे हैं। अधिकारी उन्हें बसाने की जगह उजाड़ने के प्रयास में लगे हैं। डीएम से मिलकर उन्हें वस्तुस्थित से अवगत कराया जाएगा। मौके पर अली हुसैन, मो. चांद, मो. मुर्तुजा, मो. इस्लाम, मो. सत्तार, मो. अकबर, जितेंद्र पासवान, विमल सिंह, अरुण सिंह, मिश्रीलाल साह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।