एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 80 हजार उड़ाये
गायघाट के जारंग में एटीएम फ्रॉड गिरोह ने युवक लक्ष्मण कुमार सहनी का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए। युवक ने शनिवार सुबह सेंट्रल बैंक के एटीएम से पैसे निकाले थे, तभी उसके कार्ड...

गायघाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जारंग में एटीएम फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने एटीएम कार्ड बदलकर युवक के खाते से 80 हजार रुपये की निकासी कर ली। मामले को लेकर कमरथू निवासी लक्ष्मण कुमार सहनी ने थाना में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि बीते शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह जारंग हाईस्कूल चौक स्थित सेंट्रल बैंक की एटीएम से पांच सौ रुपए निकाला। रुपये निकाल कर वहां से निकलने लगा तो वहां मौजूद दो युवकों में से एक ने कैंसिलेशन का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया। करीब आधे घंटे बाद मोबाइल पर रुपये निकासी का मैसेज आने लगा तो वह हैरान रह गया। पहले 50 हजार निकासी का मैसेज आया। इसके बाद दस-दस हजार का तीन बार मैसेज आया। थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।