करजा में महिला से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध पर पीटा
मड़वन के करजा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। विरोध करने पर महिला को पीटा गया और लूट की गई। महिला ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोपित और उसके साथियों...

मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। विरोध करने पर पिटाई कर दी गई। मामले को लेकर महिला ने बुधवार को गांव के ही एक युवक के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे आरोपी समेत पांच की संख्या में पहुंचे लोगों ने बाल पकड़कर बेड से गिरा दिया। उसके बाद जबरदस्ती करने लगे और कपड़ा फाड़ने लगा। विरोध करने पर लात-घुसे मारने लगे। सभी के हाथ में लोहे की रॉड व धारदार हथियार था। हल्ला करने पर लोगों के पहुंचने से पहले मंगलसूत्र और दस हजार रुपये लूटकर सभी फरार हो गये। मामले को लेकर पूछताछ करने गए पंसस नागेंद्र गिरि के साथ आरोपित ने मारपीट की। पंसस ने भी थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।